Air Strike On Terrorists Target: अमेरिका ने मंगलवार को सीरिया में आतंकी ठिकाने पर एयरस्ट्राइक करते हुए 5 आतंकियों को मार गिराया।
सीरिया (Syria) में आतंकियों की कमी नहीं है। लंबे समय से सीरिया आतंकियों के लिए एक बड़ा अड्डा रहा है और इसी वजह से देश के हालात बेहद ही खराब रहे हैं। सीरिया दुनिया के सबसे असुरक्षित देशों में से एक माना जाता है और लोगों को डर के साये में जीना पड़ता है। सीरिया में ईरान (Iran) समर्थित आतंकियों की कमी नहीं है। ऐसे में न सिर्फ सीरिया की सेना, बल्कि अमेरिकी सेना भी सीरिया में समय-समय पर एयरस्ट्राइक करती रहती है। मंगलवार को अमेरिका ने एक बार फिर सीरिया में एयरस्ट्राइक की। जानकारी के अनुसार अमेरिकी फाइटर जेट ने सीरिया के डेयर एज़-ज़ोर प्रांत के अल-कुरियाह रेगिस्तान में आतंकी ठिकाने को निशाना बनाया।
अमेरिकी एयरस्ट्राइक में ईरान समर्थित 5 आतंकी ढेर हो गए। अमेरिका ने यह हमला इसलिए किया क्योंकि कुछ दिन पहले ईरान समर्थित आतंकियों ने उत्तर-पूर्वी सीरिया के अल-हसाका प्रांत के ग्रामीण इलाके में एक अमेरिकी ठिकाने के पास एक रॉकेट दागा था।
सीरिया के डेयर एज़-ज़ोर प्रांत के अल-कुरियाह रेगिस्तान में अमेरिकी एयरस्ट्राइक में कई आतंकी घायल भी हो गए। साथ ही उनके ठिकाने को भी नुकसान पहुंचा।
यह भी पढ़ें- जूस खरीदने के लिए रुकी महिला ने किया कुछ ऐसा कि लग गया जैकपॉट, बनी करोड़ों की मालकिन