Forbes 30 Under 30: फोर्ब्स की इस लिस्ट में AI, ग्रीन टेक और सोशल मीडिया को नई परिभाषा देने वालों का दबदबा देखने को मिल रहा है।
Forbes 30 Under 30: फोर्ब्स ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ग्रीन टेक और सोशल मीडिया को नए सिरे से परिभाषित करने वाले युवा इनोवेटर्स को अपनी 30 अंडर 30 की सूची में प्रमुखता से शामिल किया है। सूची में जगह बनाने वाले ऐसे उद्योगपतियों की औसत आयु 27 वर्ष है और इनके पास 3.6 बिलियन डॉलर से अधिक का वित्त पोषण है। इनके अतिरिक्त हॉलीवुड, संगीत और कला जैसी रचनात्मक श्रेणियों में क्रांतिकारी बदलाव लाने वालों को भी सूची में स्थान दिया गया है। इस सूची में शामिल होने वाले सबसे युवा उद्यमी की उम्र 17 वर्ष है।
फोर्ब्स की इस लिस्ट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसफाउंड्री टेक्नोलॉजीज के जेरेड क्विंसी डेविस, पिका के सह-संस्थापक डेमी गुओ, चेनलिन मेंग, डेटाकर्व एआइ के सेरेना जी और चार्ली ली, चीमा के कियारा और निखारा निरघिन, सेंटर फॉर एआइ सेफ्टी के कार्यकारी निदेशक डैन हेंड्रिक्स, ओपनएआइ में जोआन जैंग को शामिल किया गया है।
एनर्जी एंड ग्रीन टेक सेक्टर में से रिफ्लेक्ट ऑर्बिटल के सह-संस्थापक बेन नोवाक और ट्रिस्टन सेमेलहैक, हेयलॉन टेक्नोलॉजीज के राज लुल्ला, नामिन शाह और डांटे वैसबोर्ट, बेडरॉक मैटेरियल्स में कैथोड आरएंडडी की प्रमुख जूलिया लैम्ब सोशल मीडियाकंटेंट क्रिएटर ड्रू अफुअलो, एनोला बेडार्ड, इनोवेटर इयान बोग्स और अन्ना नॉर्डस्ट्रॉम, रॉयस ब्रैनिंग और क्लियरस्पेस के सह-संस्थापक ओलिवर हिल, अधिवक्ता खलील ग्रीन शामिल हैं।