विदेश

IRGC के पूर्व जनरल ने कहा- हमें मार्च में ही पता चल गया था जंग होगी, माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिस के पास गिरी मिसाइल

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड के पूर्व कमांडर मोहसिन रेजाई ने कहा कि हमें मार्च में ही पता चल गया था कि इजरायल संग युद्ध होगा। उन्होंने कहा कि हमने संवर्धित परमाणु मटेरियल को पहले ही सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचा दिया था।

2 min read
Jun 20, 2025
Mohsen Rezai (Photo: Twitter)





ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड के पूर्व कमांडर मोहसिन रेजाई (IRGC Ec Commander Mohsen Rezai) ने कहा कि इजरायल (Israel) ने हमारे परमाणु ठिकानों (Nuclear Site) को निशाना बनाया है, लेकिन हमारे संवर्धित परमाणु मटेरियल सुरक्षित हैं। हमने सारा मटेरियल दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया है। उन्होंने दावा किया कि हमें मार्च में भनक लग गई थी कि युद्ध होने वाला है।


इजरायल अभी कमजोर स्थिति में है

रेजाई ने कहा कि इजरायल ने नतांज, इस्फहान, खानदाब और अराक परमाणु साइट पर हमला कर यह समझ लिया कि वह हमारे परमाणु ठिकानों को नष्ट कर देगा, लेकिन हम इसके लिए पहले से तैयार हो चुके थे। उन्होंने कहा कि अब कोई भी युद्ध विराम नए सिरे से युद्ध की ओर ले जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी इजरायल कमजोर स्थिति में है। युद्ध विराम के जरिए उसे फिर से सक्रिय होने की अनुमति नहीं देनी चाहिए। हमने अभी तक अपनी सैन्य क्षमताओं का 30 फीसदी से भी कम इस्तेमाल किया है। हम धीरे-धीरे युद्ध को आगे बढ़ा रहे हैं।

इजरायल ने रात भर हमले किए

मोहसिन रेजाई वही जनरल हैं, जिन्होंने दावा किया था कि पाकिस्तान (Pakistan) ने उन्हें भरोसा दिया है कि अगर इजरायल ईरान पर परमाणु हमला करता है तो बदले में पाकिस्तान भी इजरायल पर परमाणु अटैक करेगा। पाकिस्तान ने रेजाई के इस दावे को तत्काल रूप से खारिज कर दिया।

समाचार एजेंसी IANS ने कहा कि गुरुवार को इजरायल ने ईरान पर रात भर हमले किए। जिसमें अराक के पास एक रिएक्टर, नतांज़ के पास एक सुविधा और खोंडब हेवी-वाटर रिसर्च साइट के नज़दीकी इलाकों को निशाना बनाया गया।

ईरान की मिसाइलें माइक्रोसॉफ्ट की एक बिल्डिंग की पास गिरी

ईरान ने आज फिर इजरायल पर बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला किया। गव-यम नेगेव एडवांस्ड टेक्नोलॉजीज पार्क के पास एक इमारत में ईरानी मिसाइलें गिरीं। माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) की एक बिल्डिंग के पास ईरान की मिसाइलें गिरीं। इलाके में भारी नुकसान हुआ है, राहत व बचाव दल रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा हुआ है।

Updated on:
20 Jun 2025 12:44 pm
Published on:
20 Jun 2025 11:55 am
Also Read
View All

अगली खबर