विदेश

हिज़बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की बेटी ज़ैनब की इज़रायली एयरस्ट्राइक में मौत

Hassan Nasrallah's Daughter Killed: इज़रायली हमले में हिज़बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की बेटी ज़ैनब की भी मौत हो गई है।

less than 1 minute read
Zainab Nasrallah

इज़रायल (Israel) और लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) के बीच सालों से चली आ रही जंग पिछले कुछ दिन में काफी बढ़ गई। कुछ दिन पहले पेजर अटैक के बाद सोमवार से इज़रायल ने हिज़बुल्लाह को निशाना बनाते हुए लेबनान पर एयरस्ट्राइक्स शुरू की, जिसका सिलसिला अभी भी जारी यही। इज़रायली सेना की इस कार्रवाई में अब तक करीब 600 लोग मारे जा चुके हैं और करीब 1700 लोग घायल हो गए। हिज़बुल्लाह के कई आतंकी भी इन हमलों में हताहत हुए, लेकिन शुक्रवार को इज़रायली सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत में हिज़बुल्लाह मुख्यालय को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक की। इस हमले में हिज़बुल्लाह के कई आतंकी और कमांडर तो मारे गए ही, साथ ही हिज़बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) के मारे जाने की खबर भी आ रही है। हालांकि अभी नसरल्लाह की मौत की आधिकारिक पुष्टि बाकी है, लेकिन नसरल्लाह की एक बेहद करीबी इस हमले में मारी गई, जिसकी पुष्टि भी हो गई है।

नसरल्लाह की बेटी की हुई मौत

शुक्रवार को इज़रायली एयरस्ट्राइक में नसरल्लाह की बेटी ज़ैनब नसरल्लाह (Zainab Nasrallah) की मौत हो गई है, जिसकी पुष्टि भी हो गई है। ज़ैनब की मौत हिज़बुल्लाह के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि वह हिज़बुल्लाह के समर्थन में हमेशा वोकल रही है। इस एयरस्ट्राइक में हिज़बुल्लाह के कई अहम कमांडरों की भी मौत की पुष्टि हो गई है।

यह भी पढ़ें- हिज़बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की इज़रायली एयरस्ट्राइक में मौत!

Also Read
View All

अगली खबर