विदेश

पावरलाइन से टकराकर नदी पर क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, सेंट चार्ल्स काउंटी में 2 लोगों की मौत

Helicopter Crash: अमेरिका के मिसौरी राज्य में सेंट चार्ल्स काउंटी में मिसिसिपी नदी पर हेलीकॉप्टर क्रैश में 2 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

less than 1 minute read
Aug 08, 2025
हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश (फोटो - वॉशिंगटन पोस्ट)

प्लेन और हेलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) के मामले दुनियाभर में ही बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन ही इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो बेहद ही गंभीर विषय है। इसी तरह का अब एक और मामला सामने आया है। गुरुवार को अमेरिका (United States Of America) के मिसौरी (Missouri) राज्य में सेंट चार्ल्स काउंटी (St. Charles County) में यह हादसा हुआ। हेलीकॉप्टर की टक्कर मिसिसिपी नदी (Mississippi River) पार कर रही पावरलाइन से हो गई। इस वजह से हेलीकॉप्टर नदी पर क्रैश हो गया और वहाँ पर बने बजरे से जा टकराया।

ये भी पढ़ें

इस यूरोपीय शहर में मुस्लिमों के खुले में त्यौहार मनाने पर लगी रोक, छिड़ गया विवाद

क्रैश होने के बाद लगी हेलीकॉप्टर में आग

क्रैश होने के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई। हालांकि आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया गया, लेकिन इस वजह से हेलीकॉप्टर जलकर राख हो गया।

2 लोगों की मौत

अमेरिका के मिसौरी राज्य में सेंट चार्ल्स काउंटी में मिसिसिपी नदी पर हेलीकॉप्टर के क्रैश होने से उसमें सवार 2 लोग मारे गए। मृतकों की पहचान कर ली गई है।

मामले की जांच हुई शुरू

हेलीकॉप्टर क्रैश की इस घटना की जांच शुरू हो गई है। मामले की जांच FAA और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) द्वारा की जा रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि जो हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ, वो ह्यूजेस 369डी (Hughes 369D) था।

ये भी पढ़ें

Russia-Ukraine War: यूक्रेन को बड़ा झटका, अमेरिका ने अहम हथियारों की सप्लाई पर लगाई रोक

Also Read
View All

अगली खबर