विदेश

बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, घर से उठाकर ले गए बदमाश और पीट-पीटकर ली जान

Hindu Leader Killed In Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। देश में एक हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या कर दी गई है।

2 min read
Apr 19, 2025
Bhabesh Chandra Roy

बांग्लादेश (Bangladesh) में शेख हसीना (Sheikh Hasina) के जाने के बाद हुए तख्तापलट के बाद से ही हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार का जो सिलसिला शुरू हुआ था, वो अभी भी जारी है। बांग्लादेश की पुलिस और सेना से भी हिंदुओं को सुरक्षा नहीं मिली। मुहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) के बांग्लादेशी अंतरिम लीडर बनने के बाद भी हिंदुओं की स्थिति में सुधार नहीं हुआ। भारत सरकार (Indian Government) के आपत्ति उठाने के बाद भी बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के मामले रुके नहीं और अब इसी तरह का एक और मामला सामने आया है। बांग्लादेश में एक हिंदू नेता (Hindu Leader) की बेरहमी से हत्या कर दी गई है।

भाबेश चंद्र रॉय की हुई हत्या

बांग्लादेश में 58 वर्षीय हिंदू नेता भाबेश चंद्र रॉय को बेरहमी से मार दिया गया। बांग्लादेशी राजधानी ढाका से करीब 330 किलोमीटर दूर दिनाजपुर के बसुदेवपुर गांव के निवासी भाबेश को गुरुवार को कुछ बदमाशों ने घर से किडनैप कर लिया। रिपोर्ट के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार कुछ बदमाश भाबेश के घर आए और उन्हें उठा ले गए। बदमाशों ने पीट-पीटकर भाबेश की जान ले ली। इसके बाद गुरुवार को ही रात करीब 10 बजे भाबेश का शव मिला।


पत्नी ने बताई घटना की सच्चाई

भाबेश के परिवार ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। भाबेश की पत्नी शांतना के अनुसार उनके ​पति को शाम करीब 4 बजकर 30 मिनट पर बदमाशों ने कॉल किया, ताकि इस बात की पुष्टि की जा सके कि भाबेश घर पर ही है। इसके बाद मोटरसाइकिल पर 4 लोग आए और भाबेश को घर से किडनैप करके ले गए। भाबेश को नाराबारी गांव ले जाया गया और वहाँ पर उनको बेरहमी से पीटा गया। इसके बाद उन्हें बेहोशी की स्थिति में घर वापस भेजा गया। परिवार वाले भाबेश को दिनाजपुर के एक अस्पताल ले गए. जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

इस्लाम स्वीकार करने से मना करने पर हुई हत्या?

भाबेश के परिवार ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जमात-ए-इस्लामी के आतंकी, भाबेश पर इस्लाम धर्म स्वीकार करने के लिए दबाव बना रहे थे, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया था। ऐसे में इस बात की आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से भाबेश की हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़ें- हाई प्रोफाइल रेस्टोरेंट ने पेश की हाथी के गोबर से बनी मिठाई, कीमत इतनी ज़्यादा कि उड़ जाएंगे आपके होश

Also Read
View All

अगली खबर