विदेश

लव मैरिज करने पर पति-पत्नी की हत्या करने के आरोप में बलूचिस्तान में 13 लोग गिरफ्तार

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ऑनर किलिंग के मामले ने सभी को झकझोर दिया है। अब इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

2 min read
Jul 22, 2025
Honour killing in Balochistan (Photo - Video screenshot)

पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान (Balochistan) प्रांत में हाल ही में सामने आए ऑनर किलिंग (Honour Killing) के मामले ने सभी को झकझोर के रख दिया है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें लव मैरिज के लिए एक महिला और उसके पति को मौत के घाट उतार दिया गया। हत्या का यह मामला पिछले महीने ईद के दिन का बताया जा रहा है। हालांकि इसका वीडियो वायरल होने के बाद ही इस घटना के बारे में ज़्यादातर लोगों को पता चला और पुलिस ने इसकी शिकायत दर्ज की। अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें

भारत को मिले अपाचे फाइटर हेलीकॉप्टर्स, थर्र-थर्र कांपेगा पाकिस्तान

13 आरोपी गिरफ्तार

बलूचिस्तान पुलिस ने ऑनर किलिंग के इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच अभी भी जारी है और वीडियो में दिख रहे ज़्यादातर लोगों की पहचान कर ली गई है। आरोपियों में महिला का भाई भी शामिल है।


लव मैरिज की वजह से हुई हत्या

बलूचिस्तान एक महिला ने अपने परिवार की पसंद के खिलाफ जाकर अपनी मर्जी से शादी कर ली। उसकी लव मैरिज से उसका परिवार काफी नाराज़ हो गया। शादी के करीब एक साल महिला के परिवार ने उसे बुलाया जिससे मामले का निपटारा किया जा सके और उसकी शादी को परिवार की सहमति मिल सके। लेकिन जब महिला अपने घर पहुंची, तो उसे, उसके पति के साथ पकड़ लिया गया। फिर दोनों को रेगिस्तान में ले जाकर मौत के घाट उतार दिया गया। इस वीडियो में हत्यारे के साथ करीब 30-40 लोग दिख रहे हैं।


जनजाति नेता भी गिरफ्तार

पुलिस ने जिन 13 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया, उसमें एक स्थानीय जनजाति नेता भी शामिल है। जनजाति की स्थानीय जिरगा (पंचायत) में ही महिला और उसके पति को लव मैरिज के लिए मारने का फैसला लिया गया।


महिला के आखिरी शब्द....

महिला ने हत्या से पहले क्या कहा, इस बात का भी खुलासा हो गया है। बताया जा रहा है कि मरने से पहले महिला के आखिरी शब्द थे, "मुझे गोली मार दो क्योंकि तुम्हारे पास सिर्फ यही ऑप्शन है। मुझे छूने की सोचना भी मत।"

ये भी पढ़ें

भारत करेगा तीन दिन का हवाई सैन्याभ्यास, पाकिस्तान की बढ़ी टेंशन

Also Read
View All

अगली खबर