24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत को मिले अपाचे फाइटर हेलीकॉप्टर्स, थर्र-थर्र कांपेगा पाकिस्तान

भारत को अमेरिका से अपाचे फाइटर हेलीकॉप्टर्स का पहला बैच मिल गया है। इससे भारत की सैन्य ताकत काफी बढ़ जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Jul 22, 2025

Apache Fighter Helicopter

Apache Fighter Helicopter (Photo - Indian Army's social media)

भारत (India) और अमेरिका (United States Of Amrica) के बीच डिफेंस डील के तहत आज, मंगलवार, 22 जुलाई को भारत को अपाचे फाइटर हेलीकॉप्टर्स (Apache Fighter Helicopters) का पहला बैच मिल गया है। भारतीय सेना के लिए अमेरिका से आए AH-64E फाइटर हेलीकॉप्टर्स के पहले बैच के बारे में सेना के सोशल मीडिया पर जानकारी दी गई। भारतीय सेना ने इसे एक महत्वपूर्ण पल बताया है और बताया है कि इन फाइटर हेलीकॉप्टर्स के भारतीय सेना में शामिल होने से सेना की ताकत बढ़ेगी।

कहाँ होगी तैनाती?

भारतीय सेना राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में अपाचे AH-64E फाइटर हेलीकॉप्टर्स की तैनाती करेगी। इन हेलीकॉप्टर्स को पहले असेंबली और संयुक्त प्राप्ति निरीक्षण (JRI) से गुज़रना होगा, जो भारतीय सेना में शामिल होने से पहले की एक मानक प्रक्रिया है।


थर्र-थर्र कांपेंगा पाकिस्तान

भारत की सेना में अपाचे AH-64E फाइटर हेलीकॉप्टर्स की तैनाती से अब पाकिस्तान थर्र-थर्र कांपेंगा। पढ़कर मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि ऐसा क्यों? दरअसल इन फाइटर हेलीकॉप्टर्स की जोधपुर बेस पर तैनाती इसी वजह से की जा रही है क्योंकि जोधपुर बेस, भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास है। ऐसे में अब पाकिस्तान, भारतीय सेना के अपाचे AH-64E फाइटर हेलीकॉप्टर्स की रेंज में रहेगा।