Horrific Bus Accident: मिस्त्र में तेज़ रफ्तार बस के पलटने से भीषण रोड एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में 12 छात्रों ने अपनी जान गंवा दी।
दुनियाभर में अक्सर ही रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आते रहते हैं। कहीं न कहीं आए दिन ही रोड एक्सीडेंट्स होते रहते हैं। हर साल दुनियाभर में कई रोड एक्सीडेंट्स में कई लोगों की मौत हो जाती हैं। इसी तरह का एक हादसा अब मिस्त्र (Egypt) में हुआ। सोमवार को मिस्त्र के गैलाला यूनिवर्सिटी (Galala University) से कॉलेज के छात्रों को ले जा रही बस ऐन सोखना हाईवे पर पलट गई। यह रोड एक्सीडेंट मिस्र के स्वेज़ (Suez) गवर्नरेट में हुआ।
12 छात्रों की हुई मौत
मिस्त्र के स्वेज़ गवर्नरेट में हुस इस बस एक्सीडेंट में 12 छात्रों की मौत हो गई। लोकल न्यूज़पेपर ने इस हादसे के बारे में जानकारी दी।
33 छात्र घायल
इस बस एक्सीडेंट में 33 छात्र घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से 19 को कुछ ही देर बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। कुछ अन्य छात्र रात तक डिस्चार्ज हो गए और कुछ अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
मामले की जांच शुरू
मिस्त्र में छात्रों को ले जा रही यह बस कैसे पलटी और एक्सीडेंट हो गया, इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन बस के तेज़ रफ्तार में होने को हादसे की संभावित वजह माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Earthquake: कोस्टा रिका में भूकंप से थर्राई धरती, लोगों में मची खलबली