विदेश

शादी से लौट रहे लोगों का भीषण रोड एक्सीडेंट, अफगानिस्तान में 9 लोगों की मौत और 16 घायल

Afghanistan Road Accident: दुनियाभर में रोड एक्सीडेंट्स के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। अफगानिस्तान में रोड एक्सीडेंट का एक और मामला सामने आया है, जिसमें 9 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

less than 1 minute read
Nov 26, 2025
CG Accident News: बारात से लौट रही एसयूवी ट्रक से टकराई, दो जवान समेत 5 की मौत, इलाके में शोक का माहौल(photo-patrika)

दुनियाभर में रोड एक्सीडेंट्स (Road Accidents) एक गंभीर समस्या है। हर साल रोड एक्सीडेंट्स के कई मामले सामने आते हैं, जिनमें दुनियाभर के कई लोग मारे जाते हैं। इस तरह के रोड एक्सीडेंट्स में घायल होने वाले लोगों की संख्या भी कम नहीं है। रोड सेफ्टी (Road Safety) बेहद ही अहम मुद्दा है, लेकिन इसमें चूक होने या लापरवाही की वजह से रोड एक्सीडेंट्स के मामले कम होने की बजाय बढ़ते जा रहे हैं। अब अफगानिस्तान (Afghanistan) में भीषण रोड एक्सीडेंट का मामला सामने आया है।

ये भी पढ़ें

अमेरिकी टैरिफ के बावजूद भारत को ज़बरदस्त फायदा! 5.3 हज़ार करोड़ बढ़ा सीफूड एक्सपोर्ट

गहरे गड्ढे में गिरा व्हीकल

अफगानिस्तान में फरयाब (Faryab) प्रांत के पश्तून कोट (Pashtun Kot) जिले में मंगलवार की रात को रोड एक्सीडेंट का मामला सामने आया। लोग शादी से अपने घर लौट रहे थे। तभी उनका व्हीकल बेकाबू हो गया और सड़क से पलटकर गहरे गड्ढे में गिर गया।

9 लोगों की मौत

अफगानिस्तान में फरयाब प्रांत के पश्तून कोट जिले में हुए इस रोड एक्सीडेंट में 9 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।

16 लोग घायल

इस रोड एक्सीडेंट में 16 लोग घायल भी हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

किस वजह से हुआ एक्सीडेंट?

मामले की जांच शुरू हो गई है। अफगानिस्तान में सड़कों की खराब स्थिति, ओवरस्पीडिंग और लापरवाही से व्हीकल चलाने की वजह से अक्सर ही इस तरह के रोड एक्सीडेंट्स होते हैं।

ये भी पढ़ें

चीन से तनाव के बीच ताइवान डिफेंस बजट को 3.5 लाख करोड़ तक बढ़ाएगा! अमेरिका से खरीदेगा हथियार

Also Read
View All

अगली खबर