यमन के हूती विद्रोहियों के मिसाइल अटैक में इज़रायल के 14 लोग घायल हो गए।
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुए युद्ध के चलते यमन (Yemen) के हूती विद्रोही (Houthi Rebels) भी इज़रायल के खिलाफ हो गए थे। हमास के समर्थन में हूती विद्रोहियों ने भी इज़रायल पर हमले शुरू कर दिए। इतना ही नहीं, हूती विद्रोहियों ने इज़रायली जहाज़ों पर भी हमले शुरू कर दिए। शनिवार तड़के हूती विद्रोहियों ने एक बार फिर इज़रायल की ओर मिसाइल दागी, जिसे रोकने में इज़रायली सेना नाकाम हो गई।
हूती विद्रोहियों की मिसाइल तेल अवीव (Tel Aviv) के बने ब्राक (Bnei Brak) शहर में गिरी। इस हमले में 14 लोग घायल हो गए। हालांकि इन लोगों को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन फिर भी एहतियातन इन्हें अस्पताल भेजा गया, जहाँ इनका इलाज किया गया।
हूती विद्रोहियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली और साथ ही फिलिस्तीनियों के प्रति अपना समर्थन भी व्यक्त किया। इतना ही नहीं, हूती विद्रोहियों ने गाज़ा की नाकाबंदी खत्म होने तक ऐसी कार्रवाई जारी रखने की बात भी कही।
यह भी पढ़ें- बच्चों के मेले में मरने वालों का आंकड़ा हुआ 35, पुलिस ने किया 8 लोगों को गिरफ्तार