जेफरी एपस्टीन फाइल मामले में अमेरिकी राजनीति में नया मोड़ आया है। एपस्टीन के साथ डोनाल्ड ट्रंप के संबंधों पर वॉल स्ट्रीट जर्नल में खुलासा हुआ है। एपस्टीन को दर्जनों बच्चों के यौन शोषण मामले में सजा हुई थी और 2019 में जेल में उसकी संदिग्ध मौत हो गई थी। गिस्लेन मैक्सवेल को 20 साल की सजा हुई है
अमेरिका की राजनीति में एक सियासी तूफान जेफरी एपस्टीन फाइल नाम से अंगड़ाई लेता दिख रहा है। एपस्टीन उस अपराधी का नाम है, जिसे दर्जनों बच्चों के यौन शोषण मामले में सजा होने के बाद उसकी 2019 में जेल में संदिग्ध हालातों में मौत हो गई थी।
एपस्टीन के अपराधों में संलिप्तता के चलते उसकी प्रेमिका गिस्लेन मैक्सवेल अभी भी फ्लोरिडा के जेल में 20 साल की सजा काट रही है।
इसी एपस्टीन के साथ अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के संबंधों को लेकर जाने-माने अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल में विस्फोटक खुलासा हुआ है।
अखबार में एक पत्र प्रकाशित किया गया है, जो कि ट्रंप ने 2003 में एपस्टीन के 50वें जन्मदिन पर लिखा था। पत्र में ट्रंप के हस्ताक्षर हैं जो कि एक महिला शरीर के रेखांकन के निचले हिस्से पर किए गए हैं।
इस पत्र की इरोटिक भाषा और कथ्य का जो आपत्तिजनक विवरण सामने आया है, उसको यहां पर हम लिख नहीं सकते। इस पत्र के सबसे अंत में ट्रंप ने लिखा थाः हैप्पी बर्थडे - एंड मे एवरी डे बी एनोदर वंडरफुल सीक्रेट। अपनी सीक्रेट पार्टीज के लिए चर्चित एपस्टीन के संदर्भ में यह सीक्रेट शब्द अनेकों व्यंजनाएं ध्वनित करता है।
ट्रंप ने इस खबर को 'झूठा, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक' बताया है। ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने अखबार के मालिक रूपर्ट मर्डोक और इसकी प्रधान संपादक एम्मा टकर को रिपोर्ट प्रकाशित होने से पहले ही चेतावनी दे दी थी कि यह पत्र "नकली" है। ट्रंप ने कहा है कि वे मर्डोक पर मुकदमा ठोकेंगे।
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि मैंने अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी से अनुरोध किया है कि वे एपिस्टीन मामले में ग्रैंड जूरी (एपिस्टीन को सजा देने वाली बेंच) के सामने दी गईं सभी प्रासंगिक गवाहियों को सामने लाएं, बशर्ते कि अदालत इसकी मंजूरी दे दे। ट्रंप ने कहा, डेमोक्रेट्स द्वारा चलाया जा रहा यह घोटाला अभी खत्म होना चाहिए!
एपस्टीन के 50वें जन्मदिन पर उसकी प्रेमिका गिस्लेन मैक्सवेल ने एपस्टीन के लिए एक खास तोहफा तैयार किया था। इसके लिए उसने एपस्टीन के परिवार और दोस्तों से संपर्क कर एपस्टीन के नाम पत्र हासिल कर एक सुसज्जित एल्बम बनाया था। एपस्टीन के इन्हीं दोस्तों में ट्रंप का भी नाम है।
2006 में एपस्टीन की पहली बार हुई गिरफ्तारी से पहले बना यह एल्बम उन दस्तावेजों में शामिल है, जिनकी अमेरिका के न्याय विभाग ने सालों पहले सुनवाई के दौरान जांच की थी। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि इनमें से कोई भी पन्ना ट्रंप प्रशासन की हालिया समीक्षा का हिस्सा है या नहीं।
क्या एपस्टीन मुद्दे ने ठीक से निपट रहे हैं ट्रंप
नहीं 54%
पता नहीं 29
हां 17
क्या सरकार एपस्टीन की मौत से जुड़ी सूचना छिपा रही है
हां 60
पता नहीं 28
हां 12
क्या एपस्टीन की क्लाइंट सूची छिपा रही है सरकार
हां 69
पता नहीं 25
हां 12
सर्वे - रायटर/इप्सोस सर्वे
सीएनएन/एसएसआरएस के जुलाई के दूसरे सप्ताह के अंत में किए सर्वे के अनुसार, ट्रंप की अप्रूवल रेटिंग 42% और 58% असंतुष्ट नजर आए।
इकोनॉमिस्ट/यूगोव पोलिंग में ट्रंप एप्रूवल रेटिंग उनके दूसरे कार्यकाल के सबसे निचले स्तर पर आ गई। 15 जुलाई को किए गए इस सर्वे में 41% ट्रंप के काम-काज का अनुमोदन करते हैं और 55% खारिज।
सर्वे में 61% अमरीकियों ने कहा कि वे ट्रम्प के बिग, ब्यूटीफुल बिल के विरोध में हैं और 39% ने कहा कि वे इसका समर्थन करते हैं।