विदेश

कैलिफोर्निया के हिंदू मंदिर में हुई तोड़फोड़, भारत का पलटवार, कही ये बड़ी बात

Hindu temple vandalism: भारत ने कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स के हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ करने की निंदा की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

2 min read
Mar 09, 2025
Hindu Temple in California

Hindu temple vandalism: भारत ( India) के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उसने कैलिफोर्निया (California) के चिनो हिल्स में एक हिंदू मंदिर ( Hindu Temple) में हुई तोड़फोड़ की रिपोर्ट देखी है। भारत ने कहा है कि वह इस तरह के घृणित कृत्यों की कड़े शब्दों में (vandalism) निंदा करता है। वहीं स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों से इन कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और पूजा स्थलों की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान करता है।"

मंदिर में अपवित्र संदेशों के साथ तोड़फोड़ की

लॉस एंजिल्स में तथाकथित 'खालिस्तानी जनमत संग्रह' से कुछ दिन पहले कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में स्थित एक BAPS हिंदू मंदिर में अपवित्र संदेशों के साथ तोड़फोड़ की गई। संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए BAPS के आधिकारिक X पेज ने कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में स्थित BAPS हिंदू मंदिर में हुई घटना का विवरण शेयर किया। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि वे "नफरत को कभी जड़ नहीं जमाने देंगे" और शांति और करुणा कायम रहेगी।

हिंदू समुदाय नफरत के खिलाफ़ डट कर खड़ा हुआ है

BAPS पब्लिक अफेयर्स ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "एक और मंदिर अपवित्रता के सामने, इस बार चिनो हिल्स, कैलिफोर्निया में, हिंदू समुदाय नफरत के खिलाफ़ डट कर खड़ा हुआ है। चिनो हिल्स और दक्षिणी कैलिफोर्निया के समुदाय के साथ मिल कर कभी भी नफरत को जड़ नहीं जमाने देंगे। हमारी साझा मानवता और आस्था यह सुनिश्चित करेगी कि शांति और करुणा कायम रहे।"

बहरहाल कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स स्थित BAPS हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की घटना के बाद भारत ने इसकी कड़ी निंदा की है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इधर BAPS ने शांति और करुणा बनाए रखने का संदेश दिया है और नफरत के खिलाफ खड़ा होने का संकल्प लिया है।

Updated on:
09 Mar 2025 12:46 pm
Published on:
09 Mar 2025 12:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर