नेपाल में हाल ही में एक ट्रक से काफी मात्रा में गांजा मिला है। जिस ट्रक से गांजा मिला है वो एक भारतीय ट्रक है।
दुनियाभर में अक्सर ही ड्रग्स की तस्करी के मामले सामने आते है। आए दिन ही ड्रग्स पकड़े जाते हैं और साथ ही इनकी तस्करी करने वाले लोग भी। नेपाल में हाल ही में इसी तरह का एक मामला देखने को मिला है। नेपाल में बारा जिले की पुलिस ने हाल ही एक ट्रक पकड़ा है जिसमें गांजा लदा हुआ था। पुलिस ने जब तलाशी ली तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि ट्रक में छोटी-मोटी मात्रा में नहीं, बल्कि 270 किलोग्राम गांजा था।
कब और कहाँ पकड़ा गांजे से भरा ट्रक?
बारा पुलिस ने बारा के उपमहानगरीय शहर जीतपुर-सिमारा के अमलेखगंज में मंगलवार को दोपहर करीब 12:30 बजे हेटौडा से पथलैया जा रहे ट्रक को नियमित सुरक्षा जांच के लिए रोका। ट्रक की जांच में गांजा बरामद हुआ जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
गांजा ले जा रहा ट्रक था भारतीय, पुलिस ने किया ड्राइवर को गिरफ्तार
नेपाल में बारा पुलिस ने गांजा जिस ट्रक से बरामद किया, वो भारतीय ट्रक था। इसे बिहार का एक ड्राइवर चला रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ड्राइवर का नाम अंत्यस कुमार गिरी है और वह बिहार के रामगढ़वा के धनहर दिहुली का निवासी है।
मामले की जांच हुई शुरू
नेपाल में बारा पुलिस ने गांजा जब्त करने और ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार करने के साथ ही इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- भारत के एक और दुश्मन का अंत, सुंजवां आतंकी हमले के मास्टरमाइंड आमिर हमज़ा की पाकिस्तान में हत्या