Israel-Iran Ceasefire: इज़रायल और ईरान के बीच सीज़फायर होने के बाद अब ईरानी सुप्रीम लीडर अली खामेनेई की प्रतिक्रिया सामने आई है। सीज़फायर के बाद से यह उनकी पहली प्रतिक्रिया है। क्या कहा खामेनेई ने? आइए जानते हैं।
इज़रायल (Israel) और ईरान (Iran) के बीच युद्ध खत्म हो चुका है और सीज़फायर लागू हो चुका है। करीब 12 दिन तक चले इस युद्ध में दोनों ही देशों ने एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले किए। ईरान ने तो सीज़फायर के बाद भी इज़रायल पर हमले किए, लेकिन अब दोनों देश इसका पालन कर रहे हैं। युद्ध के दौरान ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई (Ali Khamenei) एक बेहद ही सुरक्षित बंकर में छिप गए थे, जिससे उनकी जान सलामत रहे। अब सीज़फायर के बाद खामेनेई का पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई है।
खामेनेई ने ईरान के नाम एक संदेश जारी करते हुए कहा, "हमने इज़रायल को हरा दिया। ईरानी हमलों की वजह से इज़रायल घुटनों पर आ गया और उन्हें सीज़फायर के लिए मजबूर होना पड़ा। यहूदी शासन ने युद्ध के दौरान खूब शोर मचाया, लेकिन हमारे हमलों के आगे वो नाकाम हो गया। हमने यहूदी शासन को कुचल दिया।"
खामेनेई ने युद्ध में अमेरिका (United States Of America) के शामिल होने का ज़िक्र करते हुए कहा, "ईरान के हमलों से इज़रायल का बुरा हाल हो गया। इज़रायल की हालत देखकर अमेरिका को उसे बचाने के लिए जंग में कूदना पड़ा।"
युद्ध खत्म होने के बाद ईरान में जीत का जश्न मनाया जा रहा है। राजधानी तेहरान (Tehran) समेत कई जगहों पर लोग इज़रायल पर जीत का दावा करते हुए जश्न मना रहे हैं। इतना ही नहीं, लोग तो यह भी कह रहे हैं कि ईरान के सामने अमेरिका को भी झुकना पड़ गया।