विदेश

इजरायल की हिजबुल्लाह पर अब तक की सबसे बड़ी एयरस्ट्राइक, सैकड़ों रॉकेट लॉन्चर-हथियार स्वाहा

Air Strike: पेजर अटैक के बाद हिजबुल्लाह ने इजरायल से बदला लेने की धमकी दी थी। इसके तुरंत बाद बिना देर किए इजरायल ने हिजबुल्लाह पर ये हमला कर दिया।

2 min read
israel air strike on Hezbollah

Air Strike: इजरायल ने हिजबुल्लाह की बदला लेने की धमकी के तुरंत बाद तुरंत एक्शन लिया है। इजरायल ने हिजबुल्लाह पर अब तक की सबसे बड़ी एयरस्ट्राइक की है। इजरायल (Israel) ने हिजबुल्लाह पर 30 रॉ़केट पर हमला कर दिया जो इजरायल पर लॉन्च करने के लिए रखे थे। वहीं इस जबरदस्त हवाई हमले में हिजबुल्लाह (Hezbollah) के 150 लॉन्चर बैरल भी ध्वस्त हो गए हैं। इस हमले में हिजबुल्लाह के बुनियादी ढांचो को भी टारगेट किया गया है। इजरायली सेना यानी IDF ने बयान जारी कर हिजबुल्लाह पर एयरस्ट्राइक की जानकारी दी है।

इजरायल पर दागने को तैयार रखे थे रॉकेट

इजरायल के सेना की तरफ से X पर जानकारी दी गई कि खुफिया जानकारी के निर्देश के बाद इजरायल की वायुसेना ने हिजबुल्लाह के लगभग 30 रॉकेट लांचर, 150 लॉन्चर बैरल और बुनियादी ढांचे स्थलों पर हमला किया। ये सब हथियार इजरायल पर दागने के लिए रखे थे। इसके अलावा IDF ने दक्षिणी लेबनान के कई क्षेत्रों में हिजबुल्लाह आतंकवादी बुनियादी ढांचे और हथियार भंडारण सुविधा पर हमला किया।

हिजबुल्लाह पर हुई इस एयरस्ट्राइक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे इजरायल ने हिजबुल्लाह पर अपना टारगेट साधा है। बता दें कि बीते गुरुवार को इज़राइल रक्षा बलों (IDF) ने घोषणा की थी कि उसने लेबनान में हिज़्बुल्लाह की आतंकवादी क्षमताओं और बुनियादी ढांचे के खिलाफ टारगेट अटैक शुरू कर दिए हैं। जिसका उद्देश्य उत्तरी इज़राइल में सुरक्षा लाना है ताकि यहां के रहने वालों को उनके घरों में वापस लौटने और युद्ध के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम बनाया जा सके।

Also Read
View All

अगली खबर