विदेश

4 दिन में इजरायल ने मार दिए हिजबुल्लाह के 250 आतंक‍ी, सेना का बड़ा दावा 

Israel: इजरायली सेना ने दावा किया है कि उन्होंने मात्र 4 दिनों में आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के 250 आतंक‍ियों को मार गिराया है, जिसमें हिजबुल्लाह के चीफ समेत कई सीनियर लीडर और कमांडर भी शामिल हैं।

less than 1 minute read
Iran Attack Israel

Israel: इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने शुक्रवार को कहा कि उसने चार दिन पहले दक्षिणी लेबनान में जमीनी अभियान शुरू करने के बाद से 2,000 से अधिक सैन्य ठिकानों को नष्‍ट कर द‍िया और हिज़्बुल्लाह (Hezbollah) के 250 आतंकवादियों को मार ग‍िराया। IDF ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान ब्रिगेड स्तर के पांच कमांडर, 10 कंपनी कमांडर और छह प्लाटून कमांडर मारे गए।" इजरायली वायु सेना (आईएएफ) भी दक्षिणी लेबनान में हमले कर रही है।

हथियारों के भंडार भी नष्ट

आईडीएफ ने कहा, "डिवीजन 98 की सेनाएं सप्ताह की शुरुआत में जमीनी कार्रवाई शुरू करने वाली पहली सेना थीं। ऑपरेशन के दौरान, आईएएफ ने इमारतों में छिपे हिजबुल्ला आतंकवादियों को मार गिराया तथा उनके हथियारों के भंडार को भी नष्ट कर दिया। इसमें लॉन्च करने के लिए तैयार लांचर भी शामिल थे।

जमीन और हवा दोनों से हो रहे हमले

आईडीएफ ने बताया, "वायु सेना के जवान हमारे जमीनी अभ‍ियान को आसान बना रहे हैं। आज तक, जमीन और हवा से लगभग 250 आतंकवादियों को खत्म कर दिया गया है, साथ ही 2,000 से अधिक सैन्य ठिकानों पर हमला कर आतंकवाद‍ियों के बुनियादी ढांचे, सैन्य भवन, गोला-बारूद डिपो आद‍ि को नष्‍ट कर द‍िया गया है।"

Also Read
View All

अगली खबर