Israel-Iran Conflict: इज़रायल ने आज तड़के सुबह ईरान के परमाणु ठिकानों पर एयरस्ट्राइक्स कर दी है।
इज़रायल (Israel) और ईरान (Iran) के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए पिछले कुछ समय से इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि इज़रायल, कभी भी ईरान पर हमला कर सकता है। अब वो संभावना हकीकत में बदल चुकी है। इज़रायल ने आज, शुक्रवार, 13 जून को तड़के सुबह ईरान के परमाणु ठिकानों पर एयरस्ट्राइक्स कर दी है। इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने भी इस बात की पुष्टि की है कि ईरान की राजधानी तेहरान (Tehran) में तड़के सुबह इज़रायली एयरफोर्स ने परमाणु ठिकानों पर एयरस्ट्राइक्स कर दी।
इज़रायल में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि इज़रायली हमले का जवाब देने के लिए ईरान भी जल्द ही जवाबी कार्रवाई कर सकता है।
इज़रायली एयरफोर्स ने इस बात की पुष्टि की है कि ईरान के परमाणु ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक्स तो सिर्फ पहले दौर की शुरुआत है। नेतन्याहू ने भी साफ कर दिया है कि ईरान के खिलाफ इज़रायल की यह कार्रवाई अगले कई दिनों तक जारी रह सकती है।
इज़रायली एयरस्ट्राइक्स में सिर्फ ईरान के परमाणु ठिकानों पर ही नहीं, बल्कि इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के सैन्य ठिकाने को भी निशाना बनाया गया है। तेहरान में इज़रायली एयरस्ट्राइक्स के चलते इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के सैन्य ठिकाने में आग लगने और धमाके की जानकारी सामने आ रही है।
इज़रायली सेना के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक उनकी एयरफोर्स ने ईरान में एयरस्ट्राइक्स के 5 राउंड पूरे किए हैं। लोकल मीडिया के अनुसार कुछ देर पहले तेहरान में एक बार फिर धमाके सुनाई दिए हैं।