10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

तालिबान ने तैयार की सुसाइड ड्रोन्स की आर्मी, पाकिस्तान की बढ़ सकती है टेंशन

Suicide Drones Army: पाकिस्तान के पड़ोसी अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने सुसाइड ड्रोन्स की आर्मी तैयार कर ली है। इससे पाकिस्तान की टेंशन बढ़ सकती है।

भारत

Tanay Mishra

Jun 12, 2025

Suicide drones
Suicide drones (Representational Photo)

पाकिस्तान (Pakistan) के लिए हर तरफ से मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। भारत (India) से मुंह की खाने के बाद पहले से ही पाकिस्तान के हौसले पस्त हैं। बलूचिस्तान (Balochistan) भी पाकिस्तान के गले की फांस बना हुआ है। अब पाकिस्तान के एक और पड़ोसी ने कुछ ऐसा किया है जिससे पाकिस्तान की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी। हम बात कर रहे हैं अफगानिस्तान (Afghanistan) की। अफगानिस्तान की तालिबान (Taliban) सरकार ने अब कुछ ऐसा किया है जिससे पाकिस्तान की टेंशन बढ़ जाएगी।

तालिबान ने तैयार की सुसाइड ड्रोन्स की आर्मी

तालिबान ने सुसाइड ड्रोन्स की आर्मी तैयार कर ली है। जानकारी के अनुसार तालिबान ने अपनी हवाई ताकत को बढ़ाने के लिए ये ड्रोन्स तैयार किए हैं, जिससे ज़रूरत पड़ने पर कभी भी दुश्मन के खिलाफ इनका इस्तेमाल किया जा सके। फिलहाल इन सुसाइड ड्रोन्स की आर्मी की टेस्टिंग चल रही है।

सुसाइड ड्रोन्स आर्मी को बढ़ाने के लिए होगी इंजीनियरों की भर्ती

तालिबान अपनी सुसाइड ड्रोन्स आर्मी को बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर इंजीनियरों की भी भर्ती करेगा। तालिबान का मानना है कि युद्ध के तरीके बदल गए हैं और आजकल हवाई हमलों के लिए ड्रोन्स का बहुतायत से इस्तेमाल होता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए तालिबान इंटरनेशनल लेवल के इंजीनियरों की भर्ती करेगा, जिससे उसकी सुसाइड ड्रोन्स की आर्मी का विस्तार हो सके।

यह भी पढ़ें- ईरान में मिलिट्री ऑपरेशन के लिए पूरी तरह तैयार इज़रायल, क्या छिड़ेगा एक और युद्ध?

पाकिस्तान के लिए बढ़ा खतरा

तालिबान के इस कदम से पाकिस्तान के लिए खतरा बढ़ गया है। अफगानिस्तान और पाकिस्तान एक-दूसरे के पड़ोसी हैं। ऐसे में अब तालिबान इन सुसाइड ड्रोन्स के ज़रिए पाकिस्तान के मुख्य शहरों जैसे इस्लामाबाद, कराची, रावलपिंडी और लाहौर पर हमला कर सकता है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी सेना ने दो बलूच नागरिकों की किडनैपिंग के बाद की हत्या, भड़का विरोध