Israel-Hamas War: गाज़ा में चल रहा इज़रायल-हमास युद्ध रुक सकता है। कैसे? आइए जानते हैं।
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुआ युद्ध अभी भी खत्म नहीं हुआ है और जारी है। युद्ध की शुरुआत हमास के एक कदम से हुई थी। हमास ने इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागने के साथ ही घुसपैठ करते हुए भी हमला किया था। हमास के हमलों की वजह से इज़रायल में करीब 1,200 लोगों की मौत हो गई थी। हमास के हमलों का जवाब देने से इज़रायली सेना भी पीछे नहीं रही। इज़रायल ने हमास से बदला लेने के लिए गाज़ा और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों पर हमलों का जो सिलसिला शुरू किया, वो अभी भी जारी है। इज़रायली हमलों में 53 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इज़रायली सेना ने हमास के सभी मुख्य कमांडरों और अधिकारियों को भी ढेर कर दिया है, लेकिन अभी भी उसकी सैन्य कार्रवाई जारी है। लेकिन अब लगता है कि यह युद्ध रुक सकता है।
गाज़ा में इज़रायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध जल्द ही रुक सकता है। जानकारी के अनुसार इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) की टीम इस समय कतर (Qatar) की राजधानी दोहा (Doha) में है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कतर शुरू से ही इस युद्ध में अहम मध्यस्थ रहा है। नेतन्याहू की टीम दोहा में मध्यस्थों से इज़रायली कैदियों की रिहाई के बिषय में बात कर रही है, जिसके बदले में गाज़ा में युद्ध रोकने की भी संभावना है। दोहा में हो रही बातचीत में हमास की टीम भी मौजूद है। इज़रायल यह भी चाहता है कि हमास आतंकी गाज़ा छोड़ दे और गाज़ा को हथियारमुक्त बनाया जाए।
हमास के एक अधिकारी ने कुछ समय पहले कहा था कि वो बचे हुए सभी इज़रायली बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार है। हमास चाहता है कि इज़रायल, गाज़ा में अपनी सैन्य कार्रवाई बंद करे। हालांकि हमास, गाज़ा छोड़ने और इलाके को हथियारमुक्त करने के लिए तैयार होगा, इसकी कम ही उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- “भारत ने कर दिया हमला, मुझे तड़के सुबह 2:30 बजे आया आर्मी चीफ का फोन”, पाकिस्तानी पीएम का बड़ा खुलासा