Israel-Hezbollah War: इज़रायल को हिज़बुल्लाह के खिलाफ एक और कामयाबी मिल गई है। इज़रायली सेना ने हिज़बुल्लाह के हेडक्वार्टर कमांडर को मार गिराया है।
इज़रायल (Israel) और लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) के बीच जंग बढ़ती ही जा रही है और इसके रुकने या इज़रायल की तरफ से सीज़फायर लागू करने की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं है। पहले इज़रायली सेना सिर्फ एयरस्ट्राइक्स ही कर रही थी, लेकिन अब ग्राउंड ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है। लंबे समय तक हिज़बुल्लाह का चीफ रहा हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) भी इज़रायल से बच नहीं पाया। साथ ही इज़रायल ने हिज़बुल्लाह के दो नए चीफ, कई कमांडर और आतंकी भी इज़रायली सेना का शिकार बन चुके हैं। अब इज़रायली सेना को हिज़बुल्लाह के खिलाफ एक और कामयाबी मिली है।
हिज़बुल्लाह के हेडक्वार्टर कमांडर सुहैल हुसैन को किया ढेर
इज़रायली सेना ने आज एयरस्ट्राइक करते हुए लेबनान की राजधानी बेरूत में हिज़बुल्लाह के हेडक्वार्टर कमांडर सुहैल हुसैन (Suhail Hussein) को मार गिराया है। हुसैन हिज़बुल्लाह की सैन्य गतिविधियों, लॉजिस्टिक्स, अहम प्रोजेक्ट्स के लिए बजट, हथियारों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचना और इज़रायल के खिलाफ लेबनान और सीरिया से आतंकी हमलों को अंजाम देने जैसे कामों में अहम भूमिका निभाता था। ऐसे में हुसैन का खात्मा करते हुए इज़रायल ने हिज़बुल्लाह को एक और बड़ा झटका दिया है।
हिज़बुल्लाह के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी इज़रायली सेना
इज़रायली सेना पूरे जोर-शोर से लेबनान में हिज़बुल्लाह के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और उसने यह भी साफ कर दिया है कि हिज़बुल्लाह के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें- हिज़बुल्लाह ने किया इज़रायली सेना पर हमला, 2 सैनिकों की मौत