विदेश

बड़ी खबर: इजरायल-हमास युद्ध जल्द खत्म हो सकता है, ट्रंप-नेतन्याहू युद्ध विराम पर सहमत

Israel-Hamas ceasefire: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गाजा में युद्ध विराम करने पर सहमत हो गए हैं।

2 min read
Jun 27, 2025
डोनाल्ड ट्रंप और बेंजामिन नेतन्याहू गाजा में युद्ध विराम करने पर सहमत हो गए। ( फोटो: वाशिंगटन पोस्ट ।)

Israel-Hamas ceasefire: गाजा पट्टी में लंबे समय से चल रहे इजरायल-हमास युद्ध को लेकर एक बड़ी कूटनीतिक पहल सामने आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump) और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ( Benjamin Netanyahu) ने टेलीफोन पर बातचीत कर गाजा युद्धविराम (Israel-Hamas ceasefire) को लेकर सहमति बनाई है। इजरायली मीडिया के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद संकेत मिले हैं कि यह युद्ध अगले दो हफ्तों के भीतर खत्म हो सकता है। अमेरिका के ईरान पर हाल में किए गए हमले ( America attacks Iran) के बाद यह रणनीतिक बातचीत हुई है।

जंग, अब्राहम समझौता और शांति बहाल करने की योजना

टाइम्स ऑफ इज़रायल की रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्रंप और नेतन्याहू अब्राहम समझौते को आगे बढ़ाने और शांति बहाल करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि मिस्र की राजधानी काहिरा में चल रही मध्यस्थता वार्ता में अभी तक कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है।

बेंजामिन नेतन्याहू का निजी एजेंडा

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस समझौते के तहत नेतन्याहू अपने खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के मुकदमों में माफी की भी उम्मीद कर रहे हैं। इस दिशा में ट्रंप की ओर से दबाव भी देखा जा रहा है।

ट्रंप की ट्रुथ सोशल पोस्ट पर पोस्ट

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर इजरायल में नेतन्याहू के मुकदमे को बंद करने की मांग की। इजरायली अधिकारियों का कहना है कि यह पोस्ट अचानक नहीं आई, बल्कि इसके पीछे एक बड़ा राजनयिक मकसद है, गाजा युद्ध खत्म करना, बंधकों की रिहाई और नेतन्याहू की क्षमा।

जंग खत्म होने के लिए राजनीतिक समीकरण

सूत्रों के अनुसार, ट्रंप चाहते हैं कि नेतन्याहू के लिए इजरायल में एक ऐसी जनमत तैयार की जाए जिससे उन्हें कानूनी राहत मिल सके और साथ ही गाजा में शांति बहाल की जा सके।

डोनाल्ड ट्रंप और नेतन्याहू के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत

इजरायल और हमास के बीच जंग जल्द खत्म होने की संभावना है। इजरायली मीडिया ने दावा किया है कि ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप और नेतन्याहू के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत के बाद गाजा जंग बहुत जल्द दो सप्ताह के अंदर खत्म हो जाएगी।

काहिरा वार्ता में कोई प्रगति नहीं हुई है

टाइम्स आफ इजरायल के अनुसार नेतन्याहू, ट्रंप ने कहा कि वे गाजा युद्ध को समाप्त करने और अब्राहम समझौते का विस्तार करने की योजना पर काम कर रहे हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि समझौता निकट है, हालांकि मध्यस्थों ने कहा है कि काहिरा वार्ता में कोई प्रगति नहीं हुई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि समझौते के तहत उन्हें आपराधिक भ्रष्टाचार के मुकदमे में क्षमादान मिलने की उम्मीद है।

युद्ध को समाप्त करने के लिए दबाव डाल रहे

डोनाल्ड ट्रंप नेतन्याहू पर ईरान के खिलाफ 12 दिवसीय युद्ध की सफलता के बाद गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ 20 महीने पुराने युद्ध को समाप्त करने के लिए दबाव डाल रहे हैं। गुरुवार को कई हिब्रू मीडिया आउटलेट्स ने यह खबर दी। इस बीच इजरायल में भी इसी तरह का आह्वान किया गया है। उधर कान सार्वजनिक प्रसारक ने बताया कि नेतन्याहू के आपराधिक मुकदमे को रद्द करने की ट्रंप की मांग भी इसी प्रयास से जुड़ी थी।

Also Read
View All

अगली खबर