Hashem Safieddine: हसन नसरल्लाह की मौत के बाद हाशिम सफीद्दीन को हिजबुल्लाह का नया चीफ बनाया जा रहा था। लेकिन इजरायल ने उसे भी मार गिराया।
Hashem Safieddine: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद उसके वारिस हासिम सफीद्दीन को हिजबुल्लाह का नया उत्तराधिकारी चुना जा रहा था, लेकिन आधिकारिक तौर पर उसके आतंकी संगठन की कमान संभालने से पहले ही इजरायल ने उसका भी काम-तमाम कर दिया। दरअसल लेबनान (Lebanon) के बेरूत में इजरायली एयर स्ट्राइक में हिजबुल्लाह (Hezbollah) का उत्तराधिकारी हाशिम सफीद्दीन मारा गया। इजरायली सेना ने इस घटना का दावा किया है। अंतर्राष्ट्रीय न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली अधिकारियों (Israel) के हवाले से बताया कि सफीद्दीन बुधवार को बेरूत के बंकर में था, जिस पर इजरायल ने एयर स्ट्राइक कर दी।
वहीं इजरायल की मीडिया ने लेबनान के अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा है कि उनकी एयर स्ट्राइक में सफीद्दीन मारा गया। हालांकि किसी भी रिपोर्ट में अभी तक ये साफ तौर पर नहीं कहा गया है हाशिम सफीद्दीन मारा गया। लेकिन इजरायल की सेना इस बात का दावा किया है कि सफीद्दीन एयर स्ट्राइक में मारा गया।
बता दें कि हाशिम सफीद्दीन को अमेरिका ने 2017 में आतंकवादी घोषित किया था। वो हिजबुल्लाह में नंबर 2 के कद का आतंकी था। सिर्फ इतना ही नहीं हाशिम खुद को पैंगबर मोहम्मद का वंशज बताता था।
इजरायल ने एक हफ्ते पहले ही हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मार डाला था। जिसके बाद हाशिम को हिजबुल्लाह का नया चीफ बनाया जा रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक सफीद्दीन पर हमला तब हुआ जब ईरान अपने मिसाइल हमले के जवाब की तैयारी कर रहा था।
उधर हिजबुल्लाह चीफ की मौत से आहत इराक में नवजात बच्चों का नाम नसरल्लाह रखने का चलन बढ़ गया। इराक के स्वाथ्य मंत्रालय ने बताया कि पूरे देश में 100 बच्चों का नाम नसरल्लाह रजिस्टर्ड किया गया है।