Israeli Air Strike: इज़रायल ने आज सीरिया में हवाई हमला किया, जिसमें 5 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।
इज़रायल (Israel) की फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) से जंग एक बार फिर शुरू हो गई है। इज़रायली सेना गाज़ा (Gaza) में हाहाकार मचा रही है। हमास से चल रहे युद्ध के बीच इज़रायल समय-समय पर लेबनान (Lebanon) और सीरिया (Syria) में भी हवाई हमले करने से पीछे नहीं हटती। आज, मंगलवार, 25 मार्च को इज़रायली सेना ने एक बार फिर सीरिया में हवाई हमला किया। यह एयरस्ट्राइक सीरिया के डारा (Dara) प्रांत के कुया (Kuya) गांव में की गई।
सीरिया के डारा प्रांत के कुया गांव में इज़रायली सेना के अनुसार सीरिया में उनकी टुकड़ी पर कुछ हमलावरों ने गोलीबारी कर दी। इसका जवाब सेना ने गोलीबारी से दिया और साथ ही एक ड्रोन से हवाई हमला भी किया, जिससे अनजान हमलावरों में हड़कंप मच गया।
इज़रायली हवाई हमले में इज़रायल की सैन्य टुकड़ी पर हमला करने वाले हमलावरों में से 5 की मौत हो गई। फिलहाल हमलावरों की पहचान के बारे में सेना ने कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है।