Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध की वजह से मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या में इजाफा होने का सिलसिला जारी है।
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच पिछले साल 7 अक्टूबर से युद्ध जारी है। हमास ने रॉकेट अटैक्स और घुसपैठ करते हुए इज़रायल के खिलाफ जंग छेड़ दी थी, जिसमें इज़रायल में करीब 1,200 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक बना लिया गया था। अभी भी हमास की कैद में 100 से ज़्यादा बंधक हैं जिनमें से कुछ की मौत भी हो चुकी है। हमास से बदला लेने के लिए इज़रायली सेना की गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों में सैन्य कार्रवाई जारी है। हमास के खिलाफ सैन्य कार्रवाई में अब तक इज़रायल के 800 से ज़्यादा सैनिक मारे जा चुके हैं, लेकिन फिलिस्तीनियों को इस युद्ध की वजह से काफी नुकसान हो रहा है। इज़रायली हमलों के चलते मरने वाले फिलिस्तीनों की संख्या में इजाफा होने का सिलसिला जारी है।
इज़रायली हमलों की वजह से अब तक 46,083 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी हैं। मरने वाले फिलिस्तीनियों में 45,259 फिलिस्तीनी गाज़ा से हैं और 817 फिलिस्तीनी अधिकृत वेस्ट बैंक (West Bank) से हैं।
इस युद्ध की वजह से अब तक गाज़ा में 1,07,627 लोग घायल हो चुके हैं। वहीं वेस्ट बैंक में अब तक 6,250 लोग घायल हो चुके हैं। घायलों का कुल आंकड़ा 1,13,877 है।
यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ने बनाई राजनीति से दूरी, सरकार में नहीं हुई शामिल