Russia Day: रूस की स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नॉर्थ कोरिया के राष्ट्रपति और सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को एक दोस्ती भरा संदेश भेजा।
रूस (Russia) का स्वतंत्रता दिवस हर साल 12 जून को मनाया जाता है। इस दिन न सिर्फ राष्ट्रीय अवकाश होता है, बल्कि देशभर में जश्न भी मनाया जाता है। इसे रूस दिवस (Russia Day) के नाम से भी जाना जाता है। इस अवसर पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को उनके करीबी लोग और दोस्त शुभकामना भरे संदेश भी भेज रहे हैं। इनमें बेलारूस (Belarus) के राष्ट्रपति एलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको (Alexander Lukashenko) और नॉर्थ कोरिया (North Korea) के राष्ट्रपति और सुप्रीम लीडर किम जोंग उन (Kim Jong Un) भी शामिल हैं।
रूस के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किम ने पुतिन को दोस्ती भरा संदेश भेजा। इस संदेश में उन्होंने लिखा, "मेरे प्रिय मित्र, नॉर्थ कोरिया हमेशा रूस का साथ देगा। दोनों देशों के संबंधों को आगे बढ़ाने की कोशिश नॉर्थ कोरिया और मेरी तरफ से हमेशा की जाएगी।"
गौरतलब है कि यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस का साथ देने के लिए नॉर्थ कोरिया ने अपनी सेना भेजी थी। नॉर्थ कोरिया ने करीब 10 हज़ार सैनिकों को रूसी सेना की मदद के लिए भेजा था, जिन्होंने ट्रेनिंग के बाद फ्रंटलाइन पर यूक्रेन के खिलाफ जंग लड़ी। इतना ही नहीं, नॉर्थ कोरिया ने रूस की मदद के लिए उसे हथियार भी भेजे थे।
लुकाशेंको को पुतिन का करीबी माना जाता है। यूक्रेन पर हमले के लिए हथियारों की तैनाती के लिए समय-समय पर पुतिन ने बेलारूस की ज़मीन का भी इस्तेमाल किया है और लुकाशेंको ने भी पुतिन को पूरा समर्थन दिया है। रूस की स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लुकाशेंको ने पुतिन के अच्छे स्वास्थ्य और सफलता की कामना की है। साथ ही उन्होंने रूस के निवासियों के लिए शांति और खुशहाली की कामना की है।
यह भी पढ़ें- ट्रंप ने मस्क की माफी को किया स्वीकार, इस शख्स की पहल से सुधरी बिगड़ी हुई बात