विदेश

क्लास में घुसकर बच्चों को चाकुओं से गोद डाला, 3 की मौत, 5 की हालत गंभीर

Crime: इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री ने भी दुख जताया है। वहीं केस की जांच के लिए जांच कमेटी भी बिठा दी गई है।

less than 1 minute read
प्रतीकात्मक फोटो

Crime: ब्रिटेन में चाकूबाजी के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे है। अब फिर से उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड के साउथपॉर्ट (मर्सीसाइड) में चाकू के हमले में मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है। वहीं अभी भी 9 बच्चे गंभीर घायल हैं (Knife Attack in Britain) विदेशी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक चीफ कांस्टेबल सेरेना कैनेडी ने बताया कि हमले में घायल हुए 9 बच्चों में से एक की मौत हो गई है अब 5 की हालत बेहद नाजुक है। पुलिस ने बताया कि 7 से 11 साल के बच्चे 'टेलर स्विफ्ट योगा एंड डांस वर्कशॉप' में क्लास ले रहे थे, तभी अचानक एक हमलावर आया और उन पर हमला कर दिया। इस हमले में तुरंत 2 बच्चों की मौत हो गई थी।

नाबालिग संदिग्ध गिरफ्तार

लंकाशायर के बैंक्स से एक 17 साल के नाबालिग लड़के को हत्या और हत्या के प्रयास के शक में गिरफ्तार किया गया है। हमले के पीछे का कारण अभी साफ नहीं हुआ है। हालांकि जांच कमेटी बिठा दी गई है जल्द ही इसकी रिपोर्ट सामने आ जाएगी।  मर्सीसाइड पुलिस ने सोमवार को एक बयान में बताया था कि हार्ट स्ट्रीट स्थित में लगभग 11:50 बजे चाकू हमले की सूचना मिली थी।

प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने जताया शोक

प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि ये हमला सच में भयानक है। इस हमले में मारे गए बच्चों के परिजनों और घायलों के साथ उन्होंने अपनी संवेदना वयक्त की। ये घटना ब्रिटेन के हाल के दिनों में एक बड़ी घटना है, जिसने देश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल भी खड़े कर दिए हैं। फिलहाल इसे आतंकवाद से संबंधित नहीं माना जा रहा है।

Also Read
View All

अगली खबर