विदेश

हाफिज़ सईद के करीबी खूंखार लश्कर आतंकी आमिर हमज़ा पर हमला, नाज़ुक स्थिति में कराया अस्पताल में भर्ती

Lashkar-e-Taiba Co-Founder Injured: पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के खूंखार आतंकी और सह-संस्थापक आमिर हमज़ा पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया है। उसे नाज़ुक स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

2 min read
May 21, 2025
Amir Hamza (Photo - Social Media)

पाकिस्तान में अब आतंकियों को भी डर के माहौल में रहना पड़ रहा है। इसकी वजह है अज्ञात हमलावर, जो समय-समय पर पाकिस्तान में रह रहे आतंकियों को निशाना बना रहे हैं। एक समय में जो आतंकी खुलेआम घूमा करते थे, भारत के खिलाफ रैलियाँ निकालते थे, अब वो अकेले अपने घरों से बाहर निकलने से भी डरते हैं। आए दिन ही इस तरह के मामले सामने आते हैं जब अज्ञात हमलावर पाकिस्तान में आतंकियों पर हमला करते हैं और अब एक बार फिर ऐसा मामला सामने आया है। इस बार अज्ञात हमलावरों ने पाकिस्तान में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के खूंखार आतंकी पर हमला किया है।

आमिर हमज़ा घायल, नाज़ुक स्थिति में कराया गया अस्पताल में भर्ती

लश्कर-ए-तैयबा का खूंखार आतंकी और सह-संस्थापक आमिर हमज़ा (Amir Hamza) घायल हो गया है। 66 वर्षीय हमज़ा पर मंगलवार को लाहौर में उसके घर के बाहर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। हमज़ा को नाज़ुक स्थिति में लाहौर में सेना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आईएसआई की निगरानी में चल रहा है इलाज

जानकारी के अनुसार लाहौर में सेना के अस्पताल में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) की निगरानी में हमज़ा का इलाज चल रहा है। अज्ञात हमलावरों के खतरे को देखते हुए आईएसआई ने हमज़ा को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई है, जिससे उस पर अस्पताल में हमला न किया जा सके।

हाफिज़ सईद का करीबी है हमज़ा

हमज़ा, भारत के मोस्ट वॉन्टेड दुश्मन और लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज़ सईद (Hafiz Saeed) का करीबी है। वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरांवाला से है और इसे अमेरिका ने 2012 में अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किया था।

यह भी पढ़ें- “भारत की रेंज में पूरा पाकिस्तान, हमारे पास उनसे निपटने के लिए पर्याप्त हथियार”, लेफ्टिनेंट जनरल ने दी चेतावनी

Also Read
View All

अगली खबर