Firing Outside AP Dhillon House: मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर सोमवार को ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई है। अब उन्हें एक बड़ी धमकी भी मिली है। ढिल्लों को यह धमकी दो बड़े गैंग के गैंगस्टर्स ने दी है।
एपी ढिल्लों (AP Dhillon) क घर के बाहर सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। कनाडा के वैंकूवर में उनके घर के बाहर सोमवार जल्द सुबह ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई है। सीसीटीवी कैमरे पर यह दिल दहला देने वाली घटना रिकॉर्ड हो गई, जब कुछ गैंगस्टर्स आए और ढिल्लों के घर के बाहर अंधाधुंध गोलीबारी करके चले गए। गोलीबारी से ढिल्लों के घर के दरवाज़ें और दीवार को भी नुकसान पहुंचा है। इस घटना के बाद अब ढिल्लों को एक बड़ी धमकी मिली है।
"हद में रहो, नहीं तो कुत्ते की मौत मारेंगे"
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और गोल्डी बरार (Goldy Brar) के गैंग पर ढिल्लों की हत्या की साजिश करने का शक है। ढिल्लों के घर के बाहर गोलीबारी करने के बाद इन गैंगस्टर्स ने ढिल्लों को धमकी दी है कि अगर वह हद में नहीं रहते, तो उन्हें कुत्ते की मौत मार दिया जाएगा।
मामले की जांच शुरू
लोकल पुलिस और जांच एजेंसी ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई आरोपी पकड़ा नहीं गया है। इसके साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए ढिल्लों के घर के बाहर सुरक्षाकर्मी भी तैनात कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- जेल तोड़कर भागने की कोशिश कर रहे थे कैदी, 129 की मौत