भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय यूके दौरे पर हैं, जहाँ से वह मालदीव जाएंगे। पीएम मोदी के मालदीव दौरे से पहले मालदीव के राष्ट्रपति के खास रिश्तेदार ने उनके बारे में बेहद ही विवादित बयान दे दिया है।
भारत (India) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इस समय दो दिवसीय यूके (United Kingdom - UK) दौरे पर हैं। यूके से पीएम मोदी, मालदीव (Maldives) जाएंगे। 25-26 जुलाई को पीएम मालदीव में रहेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक यह पीएम मोदी का मालदीव का तीसरा दौरा होगा। पीएम मोदी, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (Mohamed Muizzu) के निमंत्रण पर मालदीव जा रहे हैं, लेकिन इससे पहले ही उनके एक रिश्तेदार ने पीएम मोदी के बारे में एक विवादित बयान दे दिया है।
पीएम मोदी के मालदीव दौरे से पहले वहाँ के राष्ट्रपति मुइज्जू के साले और सलफी जमीयत के नेता शेख अब्दुल्लाह बिन मोहम्मद इब्राहिम (Sheikh Abdullah Bin Mohamed Ibrahim) ने पीएम मोदी को आतंकी बताया है। इब्राहिम, पीएम मोदी के मालदीव दौरे से खुश नहीं है। उसने पीएम मोदी को मालदीव बुलाने के फैसले को गलत बताते हुए उनके बारे में सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में उसने पीएम मोदी के लिए लिखा, "मोदी इस्लाम के सबसे बड़े दुश्मन हैं। वह आतंकी हैं। उन्होंने बाबरी मस्जिद गिराई है, पुरानी मुस्लिम जमीनों को लूटा और अहमदाबाद को कब्रिस्तान में बदल दिया। उन्हें मालदीव बुलाना बड़ी गलती है।"
हालांकि बाद में इब्राहिम ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया।
पीएम मोदी, मुइज्जू के निमंत्रण पर मालदीव जा रहे हैं। 26 जुलाई को पीएम मोदी मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। साथ ही पीएम मोदी और मुइज्जू के बीच भारत और मालदीव के द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर भी चर्चा होगी।