बिना ड्राइवर की कार में फंसना काफी खतरनाक हो सकता है। एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ जिससे वह काफी डर गया।
दुनियाभर में टेक्नोलॉजी तेज़ी से विकसित हो रही है। बदलते दौर के साथ टेक्नोलॉजी भी एडवांस हो रही है। आए दिन ही हमें नई और कमाल की चीज़ें देखने को मिलती हैं। टेक्नोलॉजी के इस दौर में बिना ड्राइवर के चलने वाली कार (Driverless Car) का कॉन्सेप्ट भी काफी चर्चा में है। कई कंपनियाँ ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रही हैं, जिससे बिना ड्राइवर के आसानी से कार को ड्राइव किया जा सके। कुछ कंपनियाँ तो ऐसा करने का दावा भी करती हैं। सुनने में भले ही यह कॉन्सेप्ट कमाल का लगे, पर यह काफी खतरनाक भी हो सकता है। हाल ही में अमेरिका में एक व्यक्ति के साथ बिना ड्राइवर की कार में कुछ ऐसा हुआ जिसे वह शायद ही कभी भूल पाएगा।
अमेरिका में एक व्यक्ति के साथ बिना ड्राइवर वाली कार में एक डरा देने वाली घटना हुई। माइक जॉन्स नाम का एक शख्स अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट की कार पार्किंग में बिना ड्राइवर की वेमो टैक्सी में सवार हुआ। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिससे माइक भी डर गया। दरअसल बिना ड्राइवर की वो कार पार्किंग में ही चक्कर लगाने लगी। कार का स्टीयरिंग खुद ही घूमता रहा और कार वहीं चक्कर लगाती रही। माइक उसमें फंस गया और उससे बाहर भी नहीं निकल पाया।
माइक जब कार में फंसा हुआ था, तो उसे कोई मदद नहीं मिली। उसने कार को रोकने की कोशिश की, पर कोई फायदा नहीं मिला। कंपनी से भी मदद की गुहार लगाईं, लेकिन उसका भी कोई फायदा नहीं हुआ। माइक एरिज़ोना के स्कॉट्सडेल से कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस जा रहा था।
माइक, जो खुद टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में काम करता है, बिना ड्राइवर वाली इस कार को नहीं रोक पाया। कार ने थोड़ी देर पार्किंग में चक्कर लगाए और फिर वो खुद ही रुक गई। इसके बाद माइक जल्दी से एयरपोर्ट गया और उसने अपनी फ्लाइट पकड़ी। बाद में माइक ने अपने इस एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुए बताया कि वह आगे से कभी भी बिना ड्राइवर वाली कार में सफर नहीं करेगा और लिफ्ट या उबर जैसे भरोसेमंद तरीकों का ही इस्तेमाल करेगा।
यह भी पढ़ें- शेख हसीना का नहीं होगा बांग्लादेश प्रत्यर्पण, भारत सरकार ने बढ़ाया वीज़ा