विदेश

Nepal Accident : नेपाल की नदी में गिरी 50 यात्रियों से भरी बस, पोखरा से काठमांडू के सफर में 27 भारतीयों की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा 

Big Accident: ये हादसा तब हुआ जब बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी। इस बस में सभी लोग भारतीय हैं और ये बस यूपी की है।

less than 1 minute read
Nepal Bus Accident (Representative Photo)

Big Accident: नेपाल में एक बड़ा बस हादसा हो गया। जिसमें 27 भारतीयों की मौत होने की खबर सामने आई है। नेपाल के तनाहुन जिले में 50 लोगों से भरी एक भारतीय यात्री बस मार्स्यांगडी नदी में गिर गई। DSP दीपकुमार राय के हवाले से कहा कि यूपी एफटी 7623 नंबर वाली बस नदी में गिर गई है जिसमें कई लोगों के मरने की आशंका है। उन्होंने बताया कि ये हादसा तब हुआ जब बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी। भारतीय दूतावास के मुताबिक इस सड़क हादसे में 27 लोगों के मारे जाने की खबर है। मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।

त्रिशूली नदी में बह गए थे 65 लोग

बता दें कि इस साल जुलाई में नेपाल में दो बसों में यात्रा कर रहे 65 लोग उफनती त्रिशूली नदी में बह गए थे। ये घटना क्षेत्र में भारी बारिश के दौरान हुई और इसमें काठमांडू जाने वाली एंजेल बस और गणपति डीलक्स शामिल थी, जो काठमांडू से रौतहट के गौर की ओर जा रही थी।

भारतीय दूतावास ने जारी किया आपातकालीन राहत नंबर

भारतीय दूतावास ने यह जानकारी देते हुए यात्रियों की मौत पर शोक प्रकट किया है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। दूतावास ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में घायल 16 यात्रियों को इलाज के लिए त्रिभुवन विश्वविद्यालय शिक्षण अस्पताल में हवाई मार्ग से काठमांडू लाया गया है। भारतीय दूतावास नेपाल घायलों के इलाज और मृतकों के शवों को जल्द से जल्द भारत भेजने के लिए स्थानीय अधिकारियों और अस्पताल के कर्मचारियों के साथ लगातार संपर्क में है। भारतीय दूतावास ने आपातकालीन राहत नंबर स्थापित किया हैं जो 24 घंटे कार्यशील हैं।
+977-9851107021
+977-9851316807
+977-9749833292

Also Read
View All

अगली खबर