विदेश

बालाकोट एयरस्ट्राइक मामले में तत्कालीन पाकिस्तानी आर्मी चीफ बाजवा को मिला राष्ट्रीय सुरक्षा समिति का समर्थन

बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव काफी बढ़ गया था। इसी मामले पर अब पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ने तत्कालीन पाकिस्तानी आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा को समर्थन दिया है।

less than 1 minute read
Nov 11, 2025
कमर जावेद बाजवा (Photo - ANI)

2019 में पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में भारत ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक करते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था। भारत की एयरस्ट्राइक में बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए थे। पाकिस्तान ने इसे अपनी संप्रभुता का उल्लंघन बताते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक भारतीय मिग-21 विमान को निशाना बनाते हुए गिरा दिया गया और पायलट अभिनंदन वर्धमान को पकड़ लिया गया। इस पूरे मामले के दौरान पाकिस्तान के तत्कालीन आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा की भूमिका विवादास्पद रही। लेकिन अब पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की रिपोर्ट ने बाजवा को राहत दी है।

ये भी पढ़ें

Delhi Blast: पूर्व बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना ने की दिल्ली धमाके की कड़ी निंदा, कहा – “मानवता का दुश्मन है आतंकवाद”

बाजवा को मिला राष्ट्रीय सुरक्षा समिति का समर्थन

पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ने सोमवार को एक रिपोर्ट में बालाकोट में भारतीय एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी प्रतिक्रिया के लिए बाजवा की योजना को पूरी तरह समर्थन दिया है। हालांकि उस समय बाजवा की योजना पर कई सवाल उठाए गए थे।

क्या है पूरा मामला?

बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की योजना बनाई थी। इस दौरान बाजवा ने मिसाइल हमलों की तैयारी का आदेश दिया था, लेकिन अंतिम फैसला एनएससी पर छोड़ा गया। एनएससी की मीटिंग में बाजवा की योजना को ग्रीन सिग्नल दे दिया गया। हालांकि अभिनंदन को पकड़ने के बाद तनाव बढ़ गया था और ग्लोबल प्रेशर के चलते और भारत के हमला करने की आशंका के डर से पाकिस्तान को अभिनंदन को छोड़ना पड़ा था। ऐसे में बाजवा की अपने ही देश में आलोचना हुई थी और सवाल उठाए गए कि क्या भारत के डर से पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई नहीं की? लेकिन अब एनएससी की रिपोर्ट से साफ हो गया है कि बाजवा उस समय जवाबी कार्रवाई चाहते थे, लेकिन बाद में ऐसा नहीं किया गया।

ये भी पढ़ें

भारत से ट्रेड डील के करीब है अमेरिका, ट्रंप ने कहा – “वो फिर मुझसे प्यार करेंगे”

Also Read
View All

अगली खबर