Attack On Soldiers In Philippines: फिलीपींस में विद्रोहियों के सैनिकों पर हमले में एक सैनिक की मौत हो गई और एक सैनिक इस हमले में घायल हो गया।
विद्रोहियों के सेना पर हमलों की घटनाएं अक्सर ही ऐसे देशों में होती हैं जहाँ विद्रोहियों का प्रभाव होता है। फिलीपींस में भी विद्रोही सक्रिय हैं और हाल ही में उन्होंने सैनिकों पर हमला कर दिया। फिलीपींस की सेना की तरफ से आज इस बात की जानकारी दी गई कि फिलीपींस के लूजोन द्वीप के दक्षिणी प्रांत सोरसोगोन में संदिग्ध विद्रोहियों ने घात लगाकर दो सैनिकों पर हमला कर दिया। विद्रोहियों ने सेना के कॉर्पोरल और एक अन्य सैनिक पर उस समय गोलीबारी की जब वो शुक्रवार को लोकल समयानुसार सुबह करीब 11 बजे बुलान शहर में मोटरसाइकिल पर जा रहे थे।
1 सैनिक की मौत और एक घायल
विद्रोहियों की गोलीबारी में एक सैनिक की मौत हो गई और एक अन्य सैनिक इस हमले में घायल हो गया। घायल सैनिक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
किस संगठन के थे विद्रोही?
फिलीपींस के सैनिकों पर हमला करने वाले विद्रोही न्यू पीपुल्स आर्मी संगठन के सदस्य थे। ये विद्रोही 1969 से सरकारी सैनिकों से लड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- कहर बनकर गिरी बिजली, कंबोडिया में इस साल अब तक 50 लोगों की ली जान