Plane Crash: दुर्घटना के बाद एयरपोर्ट को अगली सूचना आने तक बंद कर दिया गया है। हालांकि इस घटना में कितने लोगों की मौत हुई है, इसका अभी पुख्ता आंकड़ा जारी नहीं किया गया है।
Plane Crash: इस साल के प्लेन हादसों में अब एक और घटना का नाम जुड़ गया है। ये विमान हादसा अमेरिका में हुआ है। लैंडिंग के दौरान ये प्लेन क्रैश हो गया। इसमें सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई है, इसमें एक बच्चा भी शामिल है। प्लेन क्रैश के बाद इस एयरपोर्ट को भी बंद कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक ये हादसा शनिवार शाम को हुआ। ये विमान राइट ब्रदर्स नेशनल मेमोरियल के फर्स्ट फ्लाइट हवाई अड्डे के जंगली क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
ये हादसा कैलिफोर्निया के आउटर बैंक्स यानी OBX में हुआ। यहां सिंगल इंजन वाला एक प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास कर रहा था, तभी ये क्रैश हो गया। दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान में आग लग गई। इसे किल डेविल हिल्स फायर डिपार्टमेंट और स्थानीय अग्निशमन विभागों ने बुझाया।
वहीं दुर्घटना के बाद एयरपोर्ट को अगली सूचना आने तक बंद कर दिया गया है। हालांकि इस घटना में कितने लोगों की मौत हुई है, इसका अभी पुख्ता आंकड़ा जारी नहीं किया गया है। हालांकि USA में नागरिक उड्डयन दुर्घटनाओं की जांच करने वाली एक स्वतंत्र संघीय एजेंसी, राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। साथ ही संघीय उड्डयन प्रशासन को भी सूचित कर दिया गया है।
सूचना के मुताबिक राइट ब्रदर्स नेशनल मेमोरियल रविवार, 29 सितंबर, 2024 को बंद रहेगा। साथ ही बताया गया है कि संचालन की स्थिति पर अपडेट के लिए पार्क के फेसबुक पेज पर नज़र बनाए रखें।