विदेश

प्लेन हुआ क्रैश और बना आग का गोला, 2 लोगों की मौत

Argentina Plane Crash: अर्जेंटीना में बुधवार को एक प्लेन क्रैश हो गया। इस हादसे में दो लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

less than 1 minute read
Plane crash in Argentina

दुनियाभर में ही अक्सर ही प्लेन क्रैश (Plane Crash) के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला बुधवार को अर्जेंटीना (Argentina) में सामने आया। अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स प्रांत (Buenos Aires) में सैन फर्नांडो (San Fernando) एयरपोर्ट पर लैंड करने के प्रयास में यह प्लेन क्रैश हो गया। जानकारी के अनुसार जो प्लेन क्रैश हुआ, वो छोटी साइज़ का बॉम्बार्डियर चैलेंजर 300 प्लेन था और उरुग्वे (Uruguay) के पुंटा डेल एस्टे (Punta del Este) से आ रहा था। प्लेन जब लैंड करने की कोशिश कर रहा था, तब रनवे से ओवरशूट हो गया और एक बिल्डिंग से जा टकराया।

प्लेन बना आग का गोला

रनवे से ओवरशूट करने के बाद बॉम्बार्डियर चैलेंजर 300 प्लेन सैन फर्नांडो एयरपोर्ट के पास ही एक बिल्डिंग जा टकराया और तुरंत ही आग पकड़ ली। कुछ ही देर में प्लेन आग का गोला बन गया और धूं-धूं करके जलने लगा।

दो लोगों की मौत

बॉम्बार्डियर चैलेंजर 300 प्लेन में पायलट और को-पायलट ही थे। इस प्लेन क्रैश में दोनों ही ही मौत हो गई।


मामले की जांच शुरू

अर्जेंटीना में हुआ इस प्लेन क्रैश के मामले की जांच शुरू हो गई है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा किस वजह से हुआ। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें- इस देश ने दिया दुनिया को बड़ा तोहफा, कैंसर वैक्सीन बनाने का किया दावा

Also Read
View All

अगली खबर