PM Modi Congratulates New PM Of Thailand: पैतोंगटार्न शिनावात्रा थाईलैंड की नई पीएम बन गई हैं। ऐसे में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी।
थाईलैंड (Thailand) के पूर्व पीएम श्रेथा थाविसिन (Srettha Thavisin) को उनके पद से हटाए जाने के बाद थाईलैंड की पॉपुलिस्ट फेउ थाई पार्टी (Pheu Thai Party) की लीडर और बिज़नेसवुमन पैतोंगटार्न शिनावात्रा (Paetongtarn Shinawatra) को देश का नया पीएम चुना गया है। आज थाईलैंड के राजा वजिरालोंगकोर्न (Vajiralongkorn) ने भी 37 वर्षीय पैतोंगटार्न को देश के नए पीएम के रूप में नियुक्त कर दिया है। ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) ने भी उन्हें बधाई दी।
बधाई देते हुए भारत-थाईलैंड के संबंधों में मज़बूती की बात कही पीएम मोदी ने
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर थाईलैंड की नई पीएम को बधाई देते हुए लिखा, "थाईलैंड की प्रधानमंत्री के रूप में आपके चुनाव पर बधाई हो, पैतोंगटार्न शिनावात्रा। आपके बेहद ही सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ। भारत और थाईलैंड के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मज़बूत करने के लिए आपके साथ काम करने के लिए मैं उत्सुक हूं, जो सभ्यतागत, सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के जुड़ाव की मज़बूत नींव पर आधारित हैं।"
पैतोंगटार्न बनी थाईलैंड के इतिहास की सबसे युवा पीएम
पैतोंगटार्न थाईलैंड के इतिहास की सबसे युवा पीएम बन गई हैं। उनकी उम्र सिर्फ 37 साल है और 21 अगस्त को वह 38 साल की हो जाएंगी। पैतोंगटार्न थाईलैंड के पूर्व पीएम और बिज़नेसमैन थाकसिन शिनावात्रा (Thaksin Shinawatra) की बेटी हैं और साथ ही थाईलैंड की दूसरी महिला पीएम। इससे पहले उनकी ही बुआ यिंगलक शिनावात्रा (Yingluck Shinawatra) थाईलैंड की पहली महिला पीएम रह चुकी है।
यह भी पढ़ें- पोलैंड की राजधानी वॉरसॉ में भीषण गर्मी का कहर, लोग हुए परेशान