PM Modi Italy Visit: पीएम नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल के पहले विदेश दौरे पर G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली पहुंच गए हैं। इस दौरान पीएम मोदी ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक से भी मिले।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) आज अपने तीसरे कार्यकाल के पहले विदेश दौरे पर इटली (Italy) पहुंच गए हैं। पीएम मोदी हर साल होने वाले G7 शिखर सम्मेलन (G7 Summit) में शामिल होने के लिए इटली गए हैं। G7 शिखर सम्मेलन का आयोजन इटली के अपुलिया (Apulia) में फसानो (Fasano) शहर में लग्ज़री रिज़ॉर्ट बोरगो एग्नाज़िया में 13 से 15 जून तक हो रहा है। पीएम मोदी आज तड़के सुबह ही इटली पहुंचे। कुछ देर बाद पीएम मोदी G7 शिखर सम्मेलन स्थल पर पहुंच गए, जहाँ वह कई लोगों से मिले जिनमें ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) भी शामिल हैं।
पीएम मोदी से गले लगकर की सुनक ने मुलाकात
G7 शिखर सम्मेलन में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की ही तरह पीएम मोदी और सुनक भी गले लगाकर एक-दूसरे से मिले। सुनक ने पीएम मोदी को नमस्ते भी कहा।
दोनों लीडर्स ने की द्विपक्षीय मीटिंग
G7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने सुनक के साथ द्विपक्षीय मीटिंग भी की। इस मीटिंग में पीएम मोदी ने एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। साथ ही सेमीकंडक्टर, प्रौद्योगिकी और व्यापार जैसे क्षेत्रों में भारत और ब्रिटेन के संबंधों को और बढ़ाने और रक्षा क्षेत्र में भी साझेदारी को मज़बूत करने पर दोनों लीडर्स के बीच चर्चा हुई।