PM Modi At G20: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राज़ील के रियो डि जेनेरो में जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए गए हुए हैं। इस दौरान उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से भी हुई।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) ब्राज़ील (Brazil) के रियो डि जेनेरो (Rio de Janeiro) में चल रहे दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में शामिल होने के लिए गए हुए हैं। 18-19 नवंबर को होने वाले इस कार्यक्रम में G20 देशों के लीडर्स के साथ कुछ अन्य लीडर्स और अधिकारी भी हिस्सा ले रहे हैं। भारत में पिछले साल जी20 शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ था और इसी दौरान ब्राज़ील को इस साल होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता मिली थी। पीएम मोदी इस सम्मेलन के दौरान अब तक कई ग्लोबल लीडर्स से मुलाकात कर चुके हैं, जिनमें अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) भी शामिल हैं।
पीएम मोदी ने बाइडन से मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की। साथ ही यह भी लिखा कि बाइडन से मिलकर उन्हें हमेशा खुशी होती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के साथ डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अमेरिका का अगला राष्ट्रपति बनना सुनिश्चित कर लिया है। वह 20 जनवरी, 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे, लेकिन तब तक बाइडन ही अमेरिका के राष्ट्रपति हैं।