PM Modi To Visit Brunei & Singapore: पीएम नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते ब्रुनेई और सिंगापुर का दौरा करेंगे।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Indian Prime Minister Narendra Modi) देश की स्वतंत्र विदेश नीति को बेहद ही अहम मानते हैं। पीएम मोदी का मानना है कि भारत की स्वतंत्र विदेश नीति के तहत दूसरे देशों से मज़बूत संबंध होने चाहिए। भारत की विदेश नीति के मामले में पीएम मोदी दूसरे देशों को भी दखलंदाज़ी नहीं करने देते। दूसरे देशों से संबंधों को मज़बूत करने के लिए पीएम मोदी अक्सर ही उन देशों के लीडर्स के निमंत्रण पर वहाँ दौरा भी करते हैं। अब पीएम मोदी अगले हफ्ते ब्रुनेई (Brunei) और सिंगापुर (Singapore) का दौरा करेंगे।
कब होगा पीएम मोदी का दौरा?
पीएम मोदी अगले हफ्ते 3-4 सितंबर तक ब्रुनेई के दौरे पर रहेंगे और उसके बाद 4-5 सितंबर तक सिंगापुर के दौरे पर रहेंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (Randhir Jaiswal) ने आज मीडिया ब्रीफिंग के दौरान यह जानकारी दी।
ब्रुनेई की पहली द्विपक्षीय यात्रा
पीएम मोदी ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया के निमंत्रण पर 3 और 4 सितंबर के दौरान ब्रुनेई का दौरा करेंगे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ब्रुनेई की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। पीएम मोदी का यह दौरा भारत और ब्रुनेई के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ के अवसर पर होगा।
सिंगापुर के पीएम ने किया पीएम मोदी को निमंत्रित
पीएम मोदी ब्रुनेई दौरे के वाद वहाँ से सीधे ही सिंगापुर के दौरे पर रवाना होंगे। सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर पीएम मोदी सिंगापुर की यात्रा करेंगे और दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और मज़बूत करने पर चर्चा करेंगे।
यह भी पढ़ें- फिलीपींस में हाईवे से पलटकर नीचे गिरी कार, 6 लोगों की मौत और 2 घायल