व्हाइट हाउस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट राष्ट्रपति ट्रंप की सुपरमैन का कॉस्टयूम पहने हुए एक तस्वीर शेयर की है। यह फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए है। उनके एक के बाद एक अन्य देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणाएं उन्हें चर्चाओं के केंद्र में रखती है। एक बार फिर ट्रंप लाइमलाइट में छाए हुए है, लेकिन इस बार वह किसी टैरिफ की घोषणा या अपने किसी बयान के लिए नहीं बल्कि अपने सुपरहीरो वाले अवतार के लिए वायरल हो रहे है। बीते दिन व्हाइट हाउस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर ट्रंप की यह सुपरहीरो वाली तस्वीर शेयर की है। इसमें ट्रंप सुपरमैन का कॉस्टयूम पहने उन्हीं के अंदाज में खड़े नजर आ रहे है। इसे शेयर करते हुए व्हाइट हाउस ने लिखा, उम्मीद के प्रतीक. सच्चाई, न्याय. अमेरिकी तरीका. सुपरमैन ट्रंप (Superman Trump )
ट्रंप की सुपरमैन बने यह फोटो वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स की नई फ़िल्म सुपरमैन के अमेरिका में रिलीज़ होने के एक ही दिन पहले शेयर की गई है। यह फिल्म आज, 11 जुलाई को अमेरिका सहित कई देशों में रिलीज हुई है। इस फिल्म को काफी अच्छी रेटिंग मिली है। फिल्म की तरह ही सुपरमैन ट्रंप भी लोगों को काफी पसंद आ रहे है। ट्रंप की सुपरमैन वाली फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो को शेयर होने के सिर्फ 15 मिनट में ही 100,000 से ज़्यादा बार देखा जा चूका था और अब तक इसे 12 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। हालांकि लोग इस पर सिर्फ सकारात्मक ही नहीं बल्कि नकारात्मक प्रतिक्रिया भी दे रहे है।
कई यूजर्स ने इस फोटो की आलोचना की है और ट्रंप से एपस्टीन फाइल्स को सार्वजनिक करने की मांग की है। एक यूजर ने लिखा, अगर वह सच्चाई और न्याय में विश्वास करता तो एपस्टीन की फाइलें जारी कर दी जातीं और सूची में शामिल लोग जेल में होते। वहीं अन्य यूजर ने लिखा, तो क्या वह जेफरी एपस्टीन के द्वीप पर जल्दी से उड़ सकता है? जेफरी एपस्टीन एक अपराधी था जो नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण के लिए जाना जाता था। उसका एक निजी द्वीप था जहां वह कथित तौर पर इन अपराधों को अंजाम देता था।
सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पोस्ट को लेकर ट्रंप की काफी ट्रॉलिंग की। एक यूजर ने उन्हें ताना देते हुए कहा कि वह सुपरमैन नहीं हिटलर है। उसने लिखा, वह अजीब पल जब जर्मनी भी आपको हिटलर समझता है। एक यूजर ने लिखा, बहुत बढ़िया, एक नए युग का हीरो हम सब के बीच में है। एक अन्य यूजर ने लिखा, मैं यह एप कभी नहीं छोडूंगा भले ही इसका मालिक कितना भी पागल क्यों न हो जाए।