PM Modi Talks To Greek PM: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ग्रीस के पीएम किरियाकोस मित्सोटाकिस से बात की। आइए जानते हैं दोनों के बीच क्या चर्चा हुई।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Indian Prime Minister Narendra Modi) देश की स्वतंत्र विदेश नीति को बेहद ही अहम मानते हैं। पीएम मोदी का मानना है कि भारत की स्वतंत्र विदेश नीति के तहत बिना किसी के हस्तक्षेप के भारत के पक्ष में दूसरे देशों से संबंधों में मज़बूती लाना है। भारत की विदेश नीति के मामले में पीएम मोदी दूसरे देशों को भी दखलंदाज़ी नहीं करने देते और साथ ही दूसरे देशों से भी अच्छे संबंध बनाए रखते हैं। भारत और ग्रीस के संबंध भी पिछले कुछ साल में मज़बूत हुए हैं। ऐसे में पीएम मोदी ने शुक्रवार को ग्रीस के पीएम किरियाकोस मित्सोटाकिस (Kyriakos Mitsotakis) से बात की।
भारत-ग्रीस की पार्टनरशिप को मज़बूत करने पर हुई चर्चा
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "कल ग्रीस के पीएम किरियाकोस मित्सोटाकिस से बात हुई। उनसे भारत-ग्रीस रणनीतिक पार्टनरशिप को मज़बूत करने के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि पर चर्चा हुई। हमारा लक्ष्य साथ मिलकर व्यापार, रक्षा, शिपिंग और कनेक्टिविटी में अपने सहयोग को गहरा और मज़बूत करना है। यूरोपीय संघ में भी ग्रीस भारत के लिए एक मूल्यवान पार्टनर है।"
ग्रीस सरकार भारत में खोलेगी दो नए वाणिज्य दूतावास
भारत और ग्रीस के संबंधों को मज़बूत करने की दिशा में ग्रीस सरकार ने भारत में दो नए वाणिज्य दूतावास खोलने का फैसला लिया है। ग्रीक पीएम मित्सोटाकिस ने पीएम मोदी से बातचीत के दौरान इस बारे में जानकारी दी। ये वाणिज्य दूतावास मुंबई और बेंगलुरु में खोले जाएंगे।
यह भी पढ़ें- All Souls Day: जानिए क्या है इस दिन की अहमियत