विदेश

रूस ने तालिबान को आतंकी संगठन की लिस्ट से किया बाहर, आखिर क्या चाहते हैं व्लादिमिर पुतिन

Russia And Taliban: अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार ने व्लादिमिर पुतिन के इस फैसले का स्वागत किया है।

2 min read
Russia removed Taliban from terrorist list Vladimir Putin Decision

Russia And Taliban: अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार को एक ब़डे ताकतवर देश का साथ मिलता दिख रहा है। ये देश है रूस। जी हां, रूस ने तालिबान का आतंकवादी संगठन की सूची से हटा दिया है। अफगानिस्तान (Afghanistan) की तालिबानी सरकार के विदेश मंत्रालय ने रूसी स्टेट ड्यूमा (संसद के निचले सदन) के इस फैसले का स्वागत किया है। रूस की इंटरफैक्स समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी स्टेट ड्यूमा ने बीते मंगलवार को अफगानिस्तान के वर्तमान शासक तालिबान को प्रतिबंधित समूहों की सूची से हटाने के लिए जरूरी 3 रीडिंग में से पहले बिल को मंजूरी दे दी है।

तालिबान सरकार ने किया स्वागत

मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल कहर बल्खी ने फिर बीते बुधवार शाम को अपने X अकाउंट पर इस संबंध में पोस्ट किया और कहा कि "अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात के विदेश मंत्रालय ने रूस में बैन संगठनों की सूची से 'तालिबान आंदोलन' (जिसे पहले अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात के तौर पर बताया जाता था) को हटाने के लिए एक प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। ये फैसला रूस की संसद ने लिया है।”

वहीं अफगान कार्यवाहक सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने मीडिया को बताया कि ये फैसला अफगानिस्तान और रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और ज्यादा मजबूत करेगा।

क्या तालिबान के साथ मिलकर काम करेंगे पुतिन?

बता दें कि रूस ने 2003 में तालिबान को आतंकवादी संगठन घोषित किया था लेकिन अगस्त 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान के काबिज होने के बाद से ही रूस के रवैये में नरमी आने लगी थी। राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने इसी साल जुलाई में कहा था कि रूस अफगानिस्तान के तालिबान आंदोलन को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ा मददगार मानता है।

गौरतलब है कि दुनिया के किसी भी देश ने औपचारिक तरीके से तालिबान को अब तक अफगानिस्तान की एक वैध सरकार के तौर पर मंजूरी नहीं दी है। हालांकि चीन और UAE ने इसके राजदूतों को स्वीकार कर लिया है।



Also Read
View All

अगली खबर