सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रही एक बस के डीजल टैंकर से टकराने के बाद आग लगने से 42 भारतीय उमरा यात्रियों की मौत हो गई, जिसमें हैदराबाद का मोहम्मद अब्दुल शोएब नाम का एक मात्र यात्री जीवित बचा है।
सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रही रही एक बस हादसे का शिकार हो गई। मुफ्रिहात इलाके के पास एक डीजल टैंकर से टकराने के बाद इस बस में आग लग गई और इसमें सवार 42 भारतीय उमरा यात्री जल कर मर गए। इस हादसे में बस में सवार सिर्फ एक यात्री जिंदा बचा है जबकि बाकि सब की मौत हो गई है। इस यात्री का नाम मोहम्मद अब्दुल शोएब है और यह हैदराबाद का रहने वाला है।
हादसे के समय 24 साल का शोएब ड्राइवर के पास वाली सीट पर बैठा था। हादसे के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि उसकी हालत कैसी है इसके बारे में कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हादसे का शिकार हुई इस बस में लगभग 46 लोग सवार थे। जिनमें से सिर्फ शोएब के जिंदा बचने की बात कही जा रही है। वहीं बस में सवार 20 महिलाएं और 11 बच्चों समेत 42 लोग इस घटना में मारे गए है।
सऊदी समयानुसार यह हादसा रात 11 बजे और भारतीय समयानुसार रात लगभग 1:30 के आसपास हुआ है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस घटना के बाद एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि, भारत का दूतावास और वाणिज्य दूतावास दुर्घटना से प्रभावित लोगों और उनके परिवारों को पूरी तरह से मदद कर रहा है। घटना के बाद भारतीय दूतावास ने जेद्दा में एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।
दूतावास ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, सऊदी अरब के मदीना के निकट भारतीय उमरा तीर्थयात्रियों के साथ हुई दुखद बस दुर्घटना को देखते हुए , जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में 24x7 कंट्रोल रूम बनाया हेल्पलाइन का संपर्क विवरण 8002440003 है। इस दुर्घटना में मारे गए करीब 16 लोगों के हैदराबाद से होने की खबर सामने आई है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी घटना के बाद राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों को स्थिति का पता लगाने और सऊदी दूतावास से लगातार संपर्क बनाए रखने को कहा है।
पीएम मोदी ने भी इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। पीएम मोदी ने लिखा, मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुए हादसे से गहरा दुख हुआ है। जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं। मैं सभी घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। पीएम ने आगे लिखा, रियाद में हमारा दूतावास और जेद्दा में वाणिज्य दूतावास हर संभव मदद मुहैया करा रहे हैं। हमारे अधिकारी सऊदी अरब के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में भी हैं।