Shelling At Fuel Station: सूडान में एक पेट्रोल पंप पर बमबारी में 28 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।
सूडान (Sudan) में आर्मी और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ – आरएसएफ (RSF) के बीच 15 अप्रैल, 2023 को शुरू हुई जंग अभी भी जारी है। सूडान में इस जंग की वजह से हज़ारों लोग मारे जा चुके हैं, लाखों लोग बेघर हो गए और बड़ी संख्या में लोग अभी भी मुश्किल हालात में जी रहे हैं। सूडान में चल रही हिंसा की वजह से देश में खाने का संकट भी काफी गंभीर हो गया है और करोड़ों लोग खाने के गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। अभी भी सूडान में अलग-अलग जगहों पर हमलों के मामले सामने आते रहते हैं। रविवार को सूडान में ऐसा ही एक मामला सामने आया, जब देश की राजधानी खार्तूम (Khartoum) में एक पेट्रोल पंप (Fuel Station) पर बमबारी हुई। यह बमबारी खार्तूम में मायो इलाके के पास नए मार्केट 6 में स्थित पेट्रोल पंप पर हुई।
सूडान में खार्तूम में पेट्रोल स्टेशन पर हुई बमबारी में 28 लोगों की मौत हो गई है। एक लोकल स्वयंसेवी समूह ने इस बारे में जानकारी दी।
इस बमबारी में 37 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इनमें से 29 लोग बमबारी की वजह से पेट्रोल पंप पर लगी आग में झुलस गए, जिनमें से 3 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
सूडान की राजधानी में पेट्रोल स्टेशन पर किसने बमबारी की, इस बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है। खार्तूम के काफी इलाके पर आरएसएफ का कब्ज़ा हो चुका है और सेना राजधानी पर कंट्रोल पाने की कोशिश में लगी हुई है।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश सरकार का बड़ा फैसला, करेंसी नोटों से हटेगी राष्ट्रपिता की तस्वीर