विदेश

स्पेन में बाढ़ से हाहाकार, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 217

Spain Floods: स्पेन में आई बाढ़ ने हाहाकार मचा दिया है। इस वजह से मरने वालों के आंकड़े में भी इजाफा हो रहा है।

2 min read
Floods in Spain

स्पेन के पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हिस्से वैलेंसिया, कैस्टिला-ला मांचा और अंडालूसिया में 29 अक्टूबर को अचानक से मूसलाधार बारिश शुरू हो गई, जिससे बाढ़ आ गई। इस बाढ़ ने हाहाकार मचा दिया है। बाढ़ की वजह से प्रभावित इलाकों में हर जगह पानी के साथ ही कीचड़ भी हो गया है। जब बाढ़ आई, तो उसमें कई गाड़ियाँ बह गई, पुल टूट गए, रेलवे की सुरंगें ध्वस्त हो गई जिससे कई जगह की ट्रेनें ठप हो गई , फसलें तबाह हो गई। कई घरों को भी बाढ़ की वजह से काफी नुकसान पहुंचा। बड़ी संख्या में घरों की बिजली गुल हो गई। कच्चे घर तो बाढ़ की चपेट में आ गए और बह गए। बाढ़ की वजह से सिर्फ माल का ही नहीं, बल्कि जान का भी नुकसान हुआ है।

मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 217

स्पेन के वैलेंसिया, कैस्टिला-ला मांचा और अंडालूसिया में अचानक आई इस बाढ़ की वजह से अब तक मरने वालों का आंकड़ा 217 पहुंच गया है। देश के समन्वित और एकीकृत संचालन केंद्र के अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी।

करीब 1,900 लोग अभी भी लापता

बाढ़ की वजह से स्पेन के वैलेंसिया, कैस्टिला-ला मांचा और अंडालूसिया में अभी भी करीब 1,900 लोग लापता हैं। लापता लोगों की तलाश जारी है।

10 हज़ार सैनिकों और पुलिसकर्मियों की हुई तैनाती

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य, पानी और कीचड़ की सफाई जैसे कार्यों के लिए 10 हज़ार सैनिकों और पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। ये सभी स्थिति को सुधारने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या

बड़ी संख्या में लोगों के लापता होने से मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि बचाव टीम अपनी पूरी कोशिश कर रही है और अब तक 4,800 लोगों को बचा चुकी है, लेकिन लापता लोगों के नहीं मिल जाने तक संशय बरकरार रहेगा।

यह भी पढ़ें- खालिस्तानियों की शर्मनाक हरकत, कनाडा में हिंदू मंदिर पर किया हमला

Also Read
View All

अगली खबर