विदेश

Starbucks के नए CEO ब्रायन विमान से 1600 km का सफर कर पहुचेंगे ऑफिस, सैलरी जानकर फटी रह जाएंगी आंखें

Starbucks: स्टारबक्स के CEO ब्रायन निकोल के घर से ऑफिस 25-30 नहीं बल्कि 1600 किमी की दूरी पर है। ऐसे में वो रोज़ प्राइवेट जेट से अपने ऑफिस जाएंगे।

2 min read
starbucks

Starbucks: दिग्गज अमेरिकी कंपनी स्टारबक्स के नए CEO ब्रायन निकोल घर से ऑफिस जाने के लिए रोजाना 1,600 किलोमीटर का सफर तय करेंगे। हर कोई ये जानकर हैरान है, ऑफिस का आना-जाना 25-30 किमी का ही काफी भारी पड़ जाता है, तो ये 1600 किमी दूर ऑफिस का आना-जाना कैसे होगा। तो बता दें कि स्टारबक्स के ये नए CEO (Brian Niccol) ऑफिस पहुंचने के लिए अपने कॉर्पोरेट जेट का इस्तेमाल करेंगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि इसका खर्च भी उन्हें स्टारबक्स ही देगी, यानी ऑफिस जाने के लिए उन्हें अपनी जेब से एक रूपए का भी खर्च नहीं करना पड़ेगा।

घर से 1600 किमी दूर है ऑफिस

बता दें कि ब्रायन निकोल का घर कैलिफोर्निया के न्यूपोर्ट में है, जबकि स्टारबक्स का हेडक्वॉर्टर वॉशिंगटन के सिएटल में है। दोनों शहरों के बीच की हवाई दूरी करीब 1,600 किमी है। ब्रायन कंपनी के काम से दूसरे शहरों और देशों की भी यात्रा करेंगे। यह भी कंपनी के खर्चे पर होगी।

ब्रायन को मिले ऑफर लेटर के मुताबिक जब वह कंपनी के काम से कहीं नहीं जाएंगे, कंपनी की हाइब्रिड पॉलिसी के मुताबिक उन्हें ऑफिस आना होगा। सीईओ का पद संभालने के बाद ब्रायन ने फिलहाल ऑफिस जॉइन नहीं किया है। वो अगले महीने से जिम्मेदार संभालेंगे। ब्रायन से पहले स्टारबक्स के सीईओ भारतीय मूल के लक्ष्मण नरसिम्हन थे। कंपनी ने खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें हटा दिया था। नरसिम्हन ने पिछले साल मार्च में स्टारबक्स के सीईओ का पद संभाला था। उन्होंने एक इंटरव्यू में स्वीकार किया था कि उन्होंने शाम छह बजे के बाद कभी काम नहीं किया।

करोड़ों रुपए सैलरी

पचास साल के ब्रायन को हर साल 1130 लाख डॉलर (करीब 948.61 करोड़ रुपए) की सैलरी दी जाएगी। उनकी सालाना बेसिक सैलरी 16 लाख डॉलर (13.42 करोड़ रुपए) होगी। काम के आधार पर हर साल 36 लाख डॉलर से 72 लाख डॉलर का बोनस मिलेगा। यह बेसिक सैलरी के चार गुना ज्यादा है। उन्हें कंपनी के शेयर में हिस्सेदारी मिलेगी, जो सालाना 230 लाख डॉलर तक हो सकती है।

Also Read
View All

अगली खबर