विदेश

Sunita Williams ने 60 घंटे से ज्यादा स्पेसवॉक कर तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, जानिए कैसे होती है अंतरिक्ष में चहलकदमी 

Sunita Williams: NASA की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने आज पूर्व अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन के 60 घंटे और 21 मिनट के कुल अंतरिक्ष-चहलकदमी समय को पार कर लिया है।

2 min read
Jan 31, 2025
Sunita Williams

Sunita Williams: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के बाहर निकल कर साढ़े 5 घंटे तक स्पेसवॉक की और अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। जी हां इतने लंबे समय तक अंतरिक्ष में चहलकदमी करने वाली सुनीता विलियम्स पहली अंतरिक्ष यात्री बन गई हैं। इससे पहले पूर्व अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन के नाम सबसे लंबे समय तक स्पेसवॉक थी। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी और कहा कि NASA की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने आज पूर्व अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन के 60 घंटे और 21 मिनट के कुल अंतरिक्ष-चहलकदमी (Spacewalk) समय को पार कर लिया है। सुनीता अभी भी अंतरिक्ष में ISS के रेडियो संचार हार्डवेयर को हटा रही हैं।

स्पेसवॉक के दौरान किए ये काम

सुनीता विलियम्स और उनके सहयात्री बैरी वुच विल्मोर के अंतरिक्ष स्टेशन से बाहर निकल कर स्पेसवॉक करने का लाइव टेलिकास्ट NASA ने अपने सोशल मीडिया चैनल और बेवसाइट पर भी किया था। ये सुनीता विलियम्स का नवां स्पेसवॉक और किसी अंतरिक्ष यात्री का 92वां स्पेसवॉक था। अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से बाहर निकल सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने ये काम पूर्वी मानक समय के मुताबिक सुबह 8 बजे शुरू हुआ था। इस दौरान ISS के हार्डवेयर का मेंटीनेंस किया और ISS के बाहरी हिस्से पर सूक्ष्मजीवों का अध्ययन करने के लिए डेस्टिनी प्रयोगशाला और क्वेस्ट एयरलॉक से सतह के नमूने इकट्ठे किए।

कैसे करते हैं स्पेस में चहलकदमी 

स्पेस में चहलकदमी करने के लिए अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष यान से बाहर निकलना होता है, इसे तकनीकी भाषा में EVA यानी एक्स्ट्रा व्हीकुलर एक्टिविटी कहते हैं और आम भाषा में स्पेसवॉक कहते हैं। स्पेसवॉक के दौरान वे ISS यानी अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से जुड़े रहते हैं और काम करते हैं। 

सुनीता विलियम्स ने कितनी बार की है स्पेसवॉक 

सुनीता विलियम्स की ये नवीं स्पेसवॉक थी, जिसमें वो कुल साढ़े 5 घंटे से ISS के बाहर हैं और अभी भी वे बाहर ही हैं। इससे पहले 16 जनवरी को उन्होंने स्पेसवॉक की थी। जो 12 साल बाद उनकी आठवीं स्पेसवॉक थी। इस लिहाज से अब वे 60 घंटे 21 मिनट के रिकॉर्ड के भी पार चली गई हैं।

Also Read
View All

अगली खबर