Terrorism Against Pakistan Army: पाकिस्तान में आतंकवाद एक बेहद ही गंभीर समय बन चुका है। आतंकवाद से देश की सेना भी सुरक्षित नहीं है।
पाकिस्तान (Pakistan) लंबे समय से आतंकवाद का पनाहगार रहा है। पाकिस्तान में आतंकियों की भरमार है। पर एक समय आतंकवाद को पनाह देने वाला पाकिस्तान अब खुद भी आतंकवाद के दलदल में फंस चुका है। पहले जो पाकिस्तान दूसरे देशों पर आतंकी हमलों को अंजाम देने वालों की मदद करता था, वो अब खुद भी आतंकी हमलों से जूझ रहा है। पाकिस्तान में समय-समय पर आतंकी हमलों के मामले देखने को मिलते हैं। जनता तो आतंकी हमलों का शिकार बनती है ही, पाकिस्तान की सेना भी आतंकवाद से सुरक्षित नहीं है। समय-समय पर [पाकिस्तानी सैनिक भी आतंकी हमलों में मारे जाते हैं।
इस साल अब तक 139 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत
पाकिस्तान में आतंकवाद की मार सेना पर भी पढ़ रही है। जानकारी के अनुसार इस साल अब तक 139 पाकिस्तानी सैनिक आतंकी हमलों में अपनी जान गंवा चुके हैं।
आतंकियों के खिलाफ जारी है सैन्य कार्रवाई
पाकिस्तान में बढ़ते आतंकवाद को काबू में करने के लिए सेना भी पीछे नहीं हट रही। देश के अलग-अलग हिस्सों में पाकिस्तानी सेना आतंकियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कर रही है। आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें मारा जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Earthquake: फिलीपींस में भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर रही 5.3 तीव्रता