Saudi Arabia Road Accident:सऊदी अरब के पश्चिमी क्षेत्र में हुए एक भयानक सड़क हादसे में 9 भारतीयों समेत 15 जनों की जान चली गई।
Saudi Arabia Road Accident: सऊदी अरब (Saudi Arabia ) के पश्चिमी क्षेत्र में जीजान के पास एक बड़े सड़क हादसे में नौ भारतीयों (Indian nationals) की मौत हो गई। पत्रिका डॉटकॉम संवाददाता ने हादसे के बारे में सीधे सऊदी अरब से संपर्क कर जानकारी जुटाई है।
जानकारी के अनुसार सऊदी अरब के जिजान (Jizan) में एक भीषण सड़क हादसे में 9 भारतीयों सहित 15 लोगों की मौत हो गई,15 मजदूरों की मौत हो गई, जिनमें से एक तेलंगाना का था। यह हादसा सुबह वादी बिन हाशबल क्षेत्र (Wadi bin Hashbal) में हुआ। एक बस और ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर से यह हादसा हुआ। बस में कुल 26 मजदूर सवार थे, जो एक वर्कसाइट की ओर जा रहे थे। सऊदी रेड क्रिसेंट के प्रवक्ता अहमद असीरी ने आधिकारिक रूप से दुर्घटना की पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक सड़क दुर्घटना में मरने वाले भारतीयों में भारत के तेलंगाना प्रदेश के जगतियाल जिले के मेटपल्ली मंडल के कपेली रमेश (32 वर्ष) भी शामिल हैं। इस हादसे में नेपाल और घाना के नागरिकों की भी मौत हुई है, जबकि कई अन्य जख्मी हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जेद्दा.सऊदी अरब के पश्चिमी क्षेत्र में जीजान के पास हुई सड़क दुर्घटना के घायलों को अस्पताल लाया गया है।
भारतीय समुदाय के मजदूरों के अनुसार, कर्मचारी दक्षिणी बंदरगाह शहर जिजान में अपने कार्यस्थल के लिए बस में यात्रा कर रहे थे, तभी उनकी बस एक ट्रेलर से टकरा गई। उस समय बस में 26 मजदूर सवार थे। मरने वाले 15 लोगों में से नौ भारतीय थे, और शेष छह में नेपाल और घाना के तीन-तीन लोग शामिल थे।
इस सड़क हादसे पर जेद्दा में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने सड़क हादसे (road accident) से प्रभावित परिवारों से कहा है कि वे पूरी मदद करेंगे। वाणिज्य दूतावास (consulate)की ओर से कहा गया है कि वे स्थानीय अफसरों और पीड़ितों के रिश्तेदारों दोनों के संपर्क में हैं और हालात पर नजर रखे हुुए हैं। जेद्दा में भारतीय वाणिज्य दूतावास, जिसमें मक्का, मदह सहित शहर शामिल हैं,सऊदी अरब की सरकार के संपर्क में है। गौरतलब है कि सऊदी अरब में भारतीय महावाणिज्य दूतावास मक्का, मदीना, यानबू, ताइफ, तबुक, कुनफुदा, अलबहा, आभा, जीजान और नजरान शहरों को भी कवर करता है।
इस संबंध में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar ) ने एक टवीट कर दुर्घटना पर दुख प्रकट करते हुए हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी इस हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि हमारे कांसुल जनरल जेद्दाह में संबंधित परिवारों के संपर्क में हैं और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। यह एक बहुत ही दुखद घटना है।
ताजा जानकारी के अनुसार जेद्दा में भारतीय मिशन ने बुधवार को कहा कि पश्चिमी सऊदी अरब में जिज़ान के पास एक सड़क दुर्घटना में नौ भारतीय नागरिकों की मौत हो गई। उधर दिल्ली में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। दूतावास ने कहा कि जेद्दा में भारत का महावाणिज्य दूतावास पूर्ण सहायता कर रहा है और स्थानीय अधिकारियों के साथ पूरी तरह संपर्क में है। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
वाणिज्य दूतावास ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। साथ ही आगे की जानकारी प्राप्त करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 8002440003 (टोल फ्री), 0122614093, 0126614276, 0556122301 (वॉट्सएप) कायम किया गया है।